Tuesday, May 12, 2020

देव रंजिनी गुटिका.






देव रंजिनी गुटिका.


देव रंजिनी गुटिका दुर्लभ एवं चमत्कारिक है,ऋषि नागर्जुन ने स्वयम इस गुटिका की तारिफ की है. एक दिव्य पारद गुटिका जोकि देवताओं को भी दुर्लभ है.ये गुटिका कभी काली नहीं पड़ती मतलब हमेशा इसकी चमक एक जैसी बनी रहती है.

गुटिका शक्ति का पावरहाउस है.ये गुटिका इतनी दुर्लभ है कि देवता इसको उठा के ले जाते हैं.इस गुटिका के माध्यम से कुंडलिनी जागरण बहुत आसानी से संभव है.हमारा तृतीय नेत्र को ये जागृत कर देती है.

हमारे शरीर की उर्जा को ये एक दम से बढ़ा देती है.अगर इस गुटिका को साथ में रख कर
साधना की जाये तो साधना में सफलता मिलने के अवसर बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं और ये देव प्रत्यक्षीकरण करवा देती है. 

साधना में आने वाले विघ्नों का नाश करती है ये गुटिका.इसको बनाना भी इतना आसान नहीं है.45 दिन की कड़ी मेहनत के बाद ये गुटिका तैयार होती है | इस गुटिका को अगर पानी में डाल के वो पानी पिया जाये तो शरीर की बीमारियाँ भी ठीक होने लगती है इसे मै दूसरा नाम कायाकल्प गुटिका दुगा और कुंडलिनी जागरण होने लगता है.

इस गुटिका को सामने रख कर अगर इस पर त्राटक किया जाए तो सम्मोहन की शक्ति प्राप्त होती है.इस गुटिका को अगर हाथ में रख कर ध्यान किया जाए तो ध्यान की असीम गहराई में उतरा जा सकता है.

ज्योतिषी अगर इस गुटिका को साथ में रख कर अपनी प्रैक्टिस करे तो उसकी की हुई भविष्यवाणी सही उतरती है | 

सभी प्रकार की नेगेटिव उर्जा या शक्ति को ये दूर रखती है.यहाँ तक की अगर इसको लेकर शमशान में साधना करने चले जाए तो ये इतर योनियों के दुष्प्रभाव से भी रक्षा करती है.

इसके अनगिनत प्रभाव हैं जोकि लिखना संभव नहीं है जोकि केवल स्वयं उपयोग करके ही सामने आयेंगे.इस प्रकार से यह एक बहुत ही दुर्लभ गुटिका है जोकि
अभी हमने बहुत ही कम मात्रा में तैयार की है.यह गुटिका तन्त्रोत्क मंत्रो से सिद्ध की जाती है.

चेतावनी -

सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।



विशेष -

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

महायोगी  राजगुरु जी  《  अघोरी  रामजी  》

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     

व्हाट्सप्प न०;- 09948417249


No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...