Sunday, May 31, 2020

अगर आप जानना चाहते है की आपकी कुंडली के दूसरे भाव में कौन सा गृह है उससे आपकी कुंडली में धन योग बन रहा है या नहीं और और उससे आपको क्या लाभ मिल रहा है तो यह जानने के लिये आप







अगर आप जानना चाहते है की आपकी कुंडली के दूसरे भाव में कौन सा गृह है उससे आपकी कुंडली में धन योग बन रहा है या नहीं और और उससे आपको क्या लाभ मिल रहा है तो यह जानने के लिये आप.  


यहाँ से जानिये आपकी कुंडली में धन योग है नहीं - 

जन्म से लेकर मृत्यु तक प्रत्येक व्यक्ति को धन की जरूरत होती है,

जीवन यापन के लिए धन तो सब के पास होता ही है, परन्तु सभी लोग धनी नहीं होते है। धनी तो वही होते है जिसके भाग्य में धन लाभ का योग होता है।

कहा जाता है कि यदि धन आना होता है तो किसी न किसी तरह से लक्ष्मी आ ही जाती है ।

ज्योतिषशास्त्र के अंतर्गत यह माना जाता है , अगर किसी जातक की कुंडली में धन योग या धन को आकर्षित करने वाले ग्रह मौजूद हैं तो उसे धनवान होने से कोई रोक नहीं सकता।

अगर ऐसा वाकई है तो यकीन मानिए आपकी किस्मत के सितारे किस ओर जा रहे हैं, आप मेहनत कर रहे हैं या नहीं, इस बात से भी कोई अंतर नहीं पड़ता।

आपकी जन्म-कुंडली में दूसरा भाव धन का भाव होता है।और इसी के आधार पर व्यक्ति की स्थाई संपत्ति का अनुमान लगाया जाता है।

इस भाव से ही धन, आभूषण आदि का भी अनुमान लग जाता है।

और यदि आपकी कुंडली के द्वितीय भाव में शुभ ग्रह स्थित है या शुभ ग्रहों की दृष्टि है तो आपको बहुत धन प्राप्त हो सकता है।

जैसे की यदि आपकी कुंडली में द्वितीय भाव में चंद्रमा स्थित है तो आप बहुत धनवान होते है।आपके जीवन में इतना धन होता है, कि आपको किसी भी सुख-सुविधा को प्राप्त करने में अधिक परिश्रम नहीं करना पड़ता है।

और यदि आपकी कुंडली के द्वितीय भाव में गुरु स्थित है तो वह व्यक्ति अत्यधिक धनी होता है।उसे विवाह से भी बहुत दहेज मिलता है। वह हर क्षेत्र में तरक्की करता है.

मांगलिक दोष नहीं होगा..इत्यादि!

कुंडली परामर्श के लिए संपर्क करें.

और ज्यादा जानकारी समाधान और उपाय या रत्न या किसी भी प्रकार की विधि या मंत्र प्राप्ति के लिए संपर्क करें और समाधान प्राप्त करें 

जादा जानकारी और समाधान और उपाय या रत्न विश्लेषण समाधान प्राप्त के लिए सम्पर्क करे।

 जन्म  कुंडली  देखने और समाधान बताने  की 

दक्षिणा  -  201  मात्र .

paytm number - 9958417249 .

राजगुरु जी

महाविद्या आश्रम   (  राजयोग  पीठ  ) फाउंडेशन ट्रस्ट 

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...