शक्तिशाली हनुमान जी
मेरे यहा एक सज्जन आये उनका समय बहुत परेशानी से गुज़र रहा था, मैंने उनको उपाय बताया फिर वो सज्जन मुझे 2 सप्ताह बाद मिले उन्होंने मेरा धन्यवाद किया और बहुत खुश थे ।
वो में आपको अपने माध्यम से बता रहा हूँ। किसी भी मंगलवार या शनिवार के प्रातः काल आप किसी भी हनुमान मंदिर जाए और मंदिर न जा सके तो अपने घर पर ही हनुमानजी के फोटो या मूर्ति के सामने आप एक घी, सरसो के तेल या चमेली के तेल का जो उपलब्ध हो उस तेल का एक दीपक जलाये फिर प्रसाद कुछ मीठा चढ़ाये, तुलसी के पत्ते और एक पानी से भरा लोटा रख ले। सबसे पहले मंगलाचरण पढे उसके बाद हनुमानजी जी से अपनी परेशानी या मनोकामना को बोले फिर
एक राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करै।
फिर आप 108 बजरंग बाण का पाठ करे
फिर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करे ।
फिर आरती करें।
यह 1 दिन करना है मतलब की पहले दिन जिस भी दिन से आप यह शुरू करेंगे उस दिन से आपको प्रभाव आना शुरू हो जाएगा। इसके बाद आप रोज 90 दिन तक रोज़ 11 बार बजरंग बाण और 5 बार हनुमान चालीसा का पाठ करै।
एक सप्ताह बाद से आपकी परेशानी दूर होने लगेगी। हनुमान जी आराधना करने से मंगल, शनि, राहु और केतु का प्रभाव नही पड़ता और बेरोजगार को रोजगार मिलने लगता है। भूत प्रेत, नजर आदि का भी प्रभाव शान्त हो जाता है।
चेतावनी -
सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।
विशेष -
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
महायोगी राजगुरु जी 《 अघोरी रामजी 》
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 09958417249
No comments:
Post a Comment