Saturday, May 9, 2020

खास ज्योतिष उपाय काली मिर्च






खास ज्योतिष उपाय काली मिर्च 


काली मिर्च से कई तरह की बाधाओं से मुक्ति मिलती है। तो आइए हम आपको बताते हैं काली मिर्च के कुछ ऐसे चमत्कार जिनसे भाग्य को भी बदला जा सकता है।

ये हैं काली मिर्च के 6 टोटके –

(1) ज्योतिष शास्त्र में काली मिर्च को शनि ग्रह की कारक वस्तु माना गया है। अगर किसी व्यक्ति पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या हो तो काले कपड़े में थोड़ी सी काली मिर्च और कुछ पैसे दान करने से शनि का प्रभाव कुछ ही मिनटों में कम किया जा सकता है।

(2) शनि दोष से पीड़ित व्यक्ति को उसके भोजन करते समय कभी भी ऊपर से नमक या मिर्च न दे। इसकी जगह उसे काला नमक और काली मिर्च दें, ऐसा करने से शनि का बुरा प्रभाव खत्म होता है।

(3) अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका काम बनते बनते ऐन मौके पर खराब हो रहा है तो घर से बाहर मेन गेट पर काली मिर्च रखें और बाहर जाते समय इस पर पैर रख कर जाएं। इस टोटके में यह ध्यान रखने वाली बात है कि एक बार काली मिर्च पर पैर रखने के बाद घर में न आए।

(4) अगर आप धनवान बनना चाहते हैं लेकिन भाग्य साथ नहीं दे रहा तो शुक्ल पक्ष में काली मिर्च के पांच दाने लेकर अपने सिर पर 7 बार उसार लें और इसे किसी सुनसान चौराहे पर चारों दिशाओं में एक-एक दाने को फेंक दे तथा पांचवे दाने को ऊपर की दिशा में फेंक दें।

(5) ज्योतिष शास्त्र में इस बात का जिक्र है कि काली मिर्च के 7-8 दाने को घर के किसी कोने में दिए में रखकर जलाने से घर की समस्त नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।

(6) ऐसी मान्यता है कि 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर तथा 5 ग्राम काली मिर्च के पाउडर के राई जैसे दाने बनाकर सुबह और शाम घर में जलाने से बुरी नजर उतरती है  और कई बुरी शक्तियों से घर को मुक्ति मिलती है

चेतावनी -

सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।

विशेष -

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

महायोगी  राजगुरु जी  《  अघोरी  रामजी  》

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     

व्हाट्सप्प न०;- 09958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...