कुछ सामान्य प्रयोग जो आप आपको अपनी राशि अनुसार
लाभ देंगे ।।
प्रयोग-
हनुमान जी की कृपा पाने का मन्त्र।
“प्रनउँ पवनकुमार खल बन पावक ग्यानधन।
जासु ह्रदय आगार बसहिं राम सर चाप धर।।”
बुरे समय में भी आपको सर्व प्रकार लाभदाई विशेष उपाय +
यह तन्त्र
यदि आप भी मालामाल होना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे चमत्कारी उपाय अवश्य करें। यह उपाय राशि अनुसार दिए जा रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि अपने घर में ही इन उपायों को करने से घर की आर्थिक परेशानियों में कमी आ जाती है।
कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। यदि किसी व्यक्ति का समय अच्छा नहीं है तो इन उपायों से काफी लाभ मिलता है। यहां जानिए आपके लिए खास उपाय...
मेष:
घर के दक्षिण भाग में गुड़ की एक डली छोड़कर प्रस्थान करें। कार्य में प्रगति होगी तथा यात्रा में सफलता मिलेगी। जब भी किसी खास काम के लिए घर से बाहर निकलें, तब यह उपाय अवश्य करें।
वृष:
किसी सफेद गाय को कच्चे चावल खिलाने से धन लाभ होगा। शुक्रवार से रोजाना यह उपाय आरंभ कर दें। चावल की अपनी मात्रा हथेली के अनुसार रखें। यह उपाय आपके लिए धनप्रद स्थितियां निर्मित करेगा।
मिथुन:
बुधवार के दिन खड़े मूंग का दान करें। किसी सुहागन स्त्री को सुहाग के सामान का दान करें।
रूप से सफेद गाय को हरी घास खिलाने से घर-परिवार के दोष दूर होंगे। खासकर वायव्य कोण (घर की पश्चिम-उत्तर दिशा) में पैसा रखना आपके लिए शुभ होगा, इससे आप अवश्य
लाभान्वित होंगे।
कर्क:
घर के पश्चिम भाग में कबूतरों को ज्वार के दाने चुगाने से पश्चिमी भाग लाभदायक हो जाता है। नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है तथा परिवार में शांति बनी रहती है।
सिंह:
तांबे के लोटे में जल भरे और अपने घर के पूर्व भाग को लोटे से पानी छिड़ककर गीला करें। ऐसा करने से शुभ समाचार प्राप्त होते हैं। घर में बुजुर्गों को स्वास्थ्य लाभ होगा। यह उपाय करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।
कन्या:
नियमित रूप से अपने घर की उत्तर दिशा में हरी घास को गायों के खाने के लिए रखें। यदि हो सके तो किसी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को खड़ा मूंग और गुड़ का दान करें। यह करने से घर की उत्तर दिशा में लक्ष्मी का वास होगा तथा अपव्यय रुकेगा। साथ ही रुका धन प्राप्त होगा।
तुला:
शुक्रवार को प्रात: घर के पश्चिम-उत्तर दिशा में सफेद कपड़े में चावल बांधकर लटका दें। ऐसा करने से मांगलिक कार्यों में गति आएगी तथा वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर हो जाएंगी। कार्यों में सफलता मिलेगी।
वृश्चिक:
अपने घर के दक्षिण-पूर्व कोने में जौ को लाल कपड़े में बांधकर रखें। ऐसा करने से बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करेंगी। बच्चों पर शुभ असर होगा तथा वे स्वस्थ रहेंगे।
धनु:
घर का ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) आपकी साधना के लिए श्रेष्ठ है। यहां पर भगवान विष्णु की शत् नामावली या सहस्त्र नामावली का पाठ करें। ऐसा करने से रोग और दोषों से घर को मुक्ति मिलेगी। कार्यों में प्रगति का माहौल बनेगा।
मकर:
घर के पश्चिम में हरी या श्याम तुलसी का पौधा लगाएं तथा इसे निरंतर सींचें। ऐसा करने से रुके कार्यों में प्रगति होगी। मांगलिक कार्य के साथ आर्थिक लाभ के योग बनेंगे।भ्व
कुंभ: घर की पश्चिम-उत्तर दिशा को स्वच्छ रखें। उपयोगी कागजात इस स्थान पर रखेंगे तो कार्यों में सफलता मिलेगी। यदि यहां किसी प्रकार के स्टोरेज की स्थिति निर्मित होती है तो स्थान परिवर्तन करें। घर में मनी प्लांट लगाएं।
मीन:
घर की पूर्वोत्तर दिशा में देवताओं के लि मंदिर बनवाएं। प्रयास करें कि घर का मंदिर और रसोईघर साथ-साथ न हो या चूल्हे की सीध में मंदिर न हो। मंदिर का स्थान परिवर्तन कर इष्टदेव को प्रसन्न करें। विशेष तौर पर लक्ष्मीनारायण की उपासना आपको भूमि-भवन का लाभ देगी।
और जादा जानकारी और समाधान और उपाय या रत्न विश्लेषण समाधान प्राप्त के लिए सम्पर्क करे।
जन्म कुंडली देखने और समाधान बताने की
दक्षिणा - 201 मात्र .
paytm number - 9958417249 .
विशेष
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें.
महायोगी राजगुरु जी 《 अघोरी रामजी 》
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment