Monday, May 11, 2020

मिथुन तथा कन्या लग्न की स्त्री प्रायः पति जीवन के लिए हानिकारक






।।मिथुन तथा कन्या लग्न की स्त्री प्रायः पति जीवन के लिए हानिकारक।।


स्त्रियों की कुण्डलियों में जब मिथुन और कन्या लग्न हो और पतिकारक व (सप्तमेश) गुरु भी पीड़ित हो , तो स्त्रियों के विधवा होने की अधिक संभावना रहती है, क्योंकि ऐसी स्थिति में गुरु में गुण सादृश्य अधिक रहता है।

यह सप्तमेश भी होता है और सप्तम भाव का कारक भी ।प्रायःमिथुन तथाकन्या लग्न की स्त्रियों की कुंडली वैवाहिक जीवन अथवा पति जीवन के लिए हानिकारक रहती हैं।

इसलिए कि गुरु यदि पीड़ित हुआ (और इसके पीड़ित होने की संभावना प्रायः अधिक रहती है) तो स्त्री के विवाह में विलंब, उसके पति की अल्प आयु अथवा उनमें परस्पर वैमनस्य आदि अप्रिय घटनाओं के घटने की संभावना रहती है।

ऐसी स्थिति में गुरु के बलवान करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।तथा स्त्री को सौभाग्य रक्षा के लिए विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए।

हल्दी एवं केशर मिश्रित तिलक करना चाहिए।एवं किसी ब्राह्मण कन्या की पढ़ाई में मदद करनी चाहिए।

और जादा जानकारी और समाधान और उपाय या रत्न विश्लेषण समाधान प्राप्त के लिए सम्पर्क करे।

 जन्म  कुंडली  देखने और समाधान बताने  की 

दक्षिणा  -  201 मात्र .

विशेष

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249


No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...