सर्वसिद्धिदायिनी जगदंबा साधना
जैसे जीवन मे धागे पर विश्वास रखकर पतंग को उचाई पर लेकर जा सकते है।
वैसे ही जीवन मे प्रामाणिक मंत्रो को विश्वास और श्रद्धा के साथ जाप किया जाये तो उन्नति आसानी से होती ही है। परंतु हमें जो भी चाहिए क्या वह एक ही एक ही मंत्र से मिल सकता है ?
यह सवाल मन मे आते जाते रहते है ,क्या यह संभव है?
हा साधक बंधुओ यह यह सम्भव है। जगत मे एक मंत्र जगदंबा साधना है । जिन के कृपा से सब कुछ सम्भव है,सबी इच्छा माँ पूर्ण करती है । सिर्फ जरुरत है माँ आशीर्वाद दे और उनकी निरंतर कृपा प्राप्त हो।
हमे हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए ताकि उन्नति होने मे कोई बाधा ना आये।
नौकरी बाधा ,पढाई बाधा,ग्रह बाधा ,देवी देवता दर्शन मे आनेवाली बाधा ,प्रेेम संबंध मे होने वाली बाधा,धन प्राप्ति की परेशानिया ऐसे बहोत सारी बाधाये और परेशानिया इस साधना से खत्म होती ही है, जीवन की पूर्णता जगदम्बा साधना ही है।
साधना विधि:-
पूर्व या उत्तर दिशा के तरफ मुँह करे,आसन और वस्त्र पीले या लाल रंग के हो गुरु और गणेश पूजन अवश्य करिये फिर सर्वसिद्धिदायिनी मंत्र का एक माला जप करे और साथ मे जगदंबा मंत्र का ११ माला जाप रोज रात्रि मे ९ बजे बाद या सुबह ५-७ बजे के समय मे करे माला लाल रंग की या स्फटिक की हो।
सर्वसिद्धिदायिनी मंत्र :-
॥ ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं हूं फट स्वाहा ॥
जगदंबा मंत्र :-
॥ ॐ दूं दुर्गायै जगत प्रसूत्यै जगदम्बायै नमः ॥
जप करने के बाद आप अपनी परेशानी या कामना का उच्चारण करके एक पुष्प माँ के चित्र पर चढ़ाये यह साधना ९ दिन तक करनी है।
जो साधक ज्यादा दिन करना चाहता है वह कर सकता है,इस मंत्र का सव्वा लाख जप करने से माँ साधक को दर्शन देती है। पर यह साधक के विश्वास पर निर्भर है।
चेतावनी -
सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।
विशेष -
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
राजगुरु जी
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
जब भी किसी रोगी को ठीक करना हो तो मंत्र में अमुकस्य के जगह रोगी का नाम ले और अमुकं के जगह रोग का नाम उच्चारित करे.
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment