Wednesday, April 1, 2020

माँ त्रिपुरा भैरवी






माँ त्रिपुरा भैरवी


माँ त्रिपुरा भैरवी जिन्हें काल भैरवी भी कहा जाता हैं। माँ देवी हैं इस नष्ट होते हुए संसार की। माँ त्रिपुरा भैरवी का मुख हजारों उगते हुए सूर्यों की रक्तिम आभा लिए हुए होता हैं। माँ के शरीर पर लाल वस्त्र एवं गले में मुण्डमाला सुशोभित रहती हैं । माँ के होंठ सदैव रक्त के भीगे रहते हैं।

माँ त्रिपुरा भैरवी दस महाशाक्तियों में पांचवे स्थान पे पूजी जाती हैं, माँ त्रिपुरा की शक्ति विनाश की भयानक क्षमता के साथ सृजन की अग्नि लिए हुए हैं। माँ के भक्त को ज्ञान एवं आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं तथा किसी भी प्रकार का भय माँ के भक्तों से कोसो दूर रहता हैं।

आज हम माँ भैरवी के आशीर्वाद से यंहा एक गुप्त एवं विद्या के बारे में जानकारी लेंगे । इस सिद्धि के साधक को जीवन के हर पड़ाव पर सफलता मिलती हैं एवं जीवन यापन अति मधुर तथा आनंदमयी हो जाता हैं। इस प्रयोग से साधक का शरीर कामदेव के समान सुंदर एवं प्रभाव युक्त हो जाता हैं । अतः जो भी साधक से मिलता हैं तो वो साधक के प्रभाव मैं खो जाता हैं एवं साधक का अनुसरण करने लग जाता हैं।

इस प्रयोग के लिए किसी भी मंगलवार का प्रयोग किया जा सकता हैं। समय रात्री में 10 बजे के बाद का रहे एवं नित्य समय सामान रहना चाहिए हैं। सर्वप्रथम अपने सामने एक लकड़ी के आसन पर माँ त्रिपुरा भैरवी का चित्र एवं माँ का यन्त्र स्थापित करें, अब तस्वीर एवं यन्त्र को स्नान करवा कर सिन्दूर का तिलक करें तत्पश्चात एक तिल के तेल का दीपक जला कर मंत्र जाप शुरू किया जा सकता हैं। याद रहे कि तेल का दीपक पूरी साधना प्रक्रिया में जलते रहना चाहिए हैं।

आपको लगातार 21 दिनों तक नित्य 1000 बार मंत्र जाप करना हैं 21 दिनों में जब 21000 मंत्र पूरे हो जाए तो माँ की तस्वीर एवं यन्त्र को अपने पूजा घर में रख देवे, आपको असर तुरंत ही दिखना शुरू हो जाएगा। याद रहे मंत्र जाप की संख्या निशित हैं कम या ज्यादा मंत्र जाप न करें।

मंत्र -

।। ह सैं ह स करी ह सैं ।।

चेतावनी -

सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।

विशेष -

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

 (रजि.)

जब भी किसी रोगी को ठीक करना हो तो मंत्र में अमुकस्य के जगह रोगी का नाम ले और अमुकं के जगह रोग का नाम उच्चारित करे.

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...