Sunday, April 12, 2020

ॐ नमो भैरोनाथ काली का पुत्र हाजिर होके तुम मेरा कारज करो तुरंत कमर बिराज मस्तंगा लंगोट घुंघरु माल हाथ बिराज डमरु खप्पर त्रिशुल मस्तक बिराज तिलक सिन्दुर ,शीश बिराज जटाजुट गल बिराज नोद जनैऊ, ॐ नमो भैरुनाथ काली का पुत्र हाजिर होके ! तुम मेरा कारज करो तुंरत, नित उठ उठ करो आदेश आदेश





ॐ नमो भैरोनाथ काली का पुत्र हाजिर होके तुम मेरा कारज करो तुरंत कमर बिराज मस्तंगा लंगोट घुंघरु माल हाथ बिराज डमरु खप्पर त्रिशुल मस्तक बिराज तिलक सिन्दुर ,शीश बिराज जटाजुट गल बिराज नोद जनैऊ, ॐ नमो भैरुनाथ काली का पुत्र हाजिर होके ! तुम मेरा कारज करो तुंरत, नित उठ उठ करो आदेश आदेश 


भैरवाष्टमी या रविवार को सर्वप्रथम भैरव जी का पंचोपचार पुजन करे मिट्टी की माला बनाकर उस पर नित्य अठ्ठाईस मन्त्र का जाप करे २१ दिवस तक गुड व तेल से बना शिरा उडद दाल के बडे भोग में चढाये तथा पुजा के बाद किसी काले श्वान को खिलाये काला ना होतो किसी भी श्वान को खिला देवे नित्य करे 
यह जाप किसी भी अटके हुये कार्य की रुकावट दुर कर उस कार्य को पुर्ण करता है 

विशेष – 

यह परीक्षित प्रयोग है; पर शक्तियां कामना के अनुसार प्राप्त होती है। कामना ‘ज्ञान’ की है, तो वही शक्ति प्राप्त होगी, धन के लिए फिर सिद्धि करनी होगी, भले ही वह एक चौथाई समय में हो।

 चेतावनी -

सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।

विशेष -

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

महायोगी  राजगुरु जी  《  अघोरी  रामजी  》

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     

व्हाट्सप्प न०;- 09958417249


No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...