Tuesday, November 6, 2018

*_ll दीपोत्सव अर्थात दीपावली पर क्या करें ll_*






*_ll दीपोत्सव अर्थात दीपावली पर क्या करें ll_*



दीपावली को अवश्य अमावस्या होती हैl यदि आप अपने मित्रों को प्रसन्न रखना चाहते हैं, लक्ष्मी जी की कृपा पाना चाहते हैं तो यह विधि अपनाएं - देवताओं पित्रों  और लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए प्रातः स्नान करके परिवार की प्रमुख महिला चावल की खीर बनाएं, उसमें घी व मेवा डालेंl खीर के 11 भाग करेl 

सबसे पहला भाग गाय को,दूसरा भाग कन्या को, तीसरा भाग बालक को, चौथा भाग चिड़ियाओं को,पांचवा भाग कौए को,छठा भाग कुत्ते को परोसेंl सातवां भाग मंदिर में रखे, आठवां भाग परांडे मटकी रखने का स्थान पर रखें, नवां भाग तुलसी थान पर रखें, दसवां भाग बिल्ली कोऔर 11 वा भाग पीपल को अर्पित करें l

 धर्म ग्रंथों में इन सभी में श्री लक्ष्मी का निवास बताया गया है l कहा गया है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है, और वर्ष भर उस घर में निवास करती है ll

 *ll ध्यान रहे खीर परिवार वाले नहीं खाएं क्योंकि यह दान स्वरूप है ll* 

 *llदीपावली के दिन यह अवश्य करें ll* 

दीपावली के दिन प्रात ही गुड़ की भेली खरीद कर लाए l उसे पूजा स्थल पर रखें l रोली से भेली पर 21 स्वस्तिक बनाएं और एक नारियल को मेरी पर रखकर मन से इसकी पूजा करें l 

 गुड में श्री गणेश व लक्ष्मी का वास होता है l क्योंकि यह गन्ने से बनता है,अतः यह शुभ कार्य अवश्य करें l  गुड़ को प्रसाद के रूप में उपयोग में लेl 



 *ll दीपावली के दिन यह नहीं करें ll* 

ll किसी को भीख नहीं दें,उधार नहीं दे,भूमि -भवन -वाहन ,अन्न व गाय नहीं खरीदे l विवाह आदि के लिए संबंध पक्के नहीं करें l

 खास ध्यान रहे कि इस दिन दही नहीं जमाए और नहीं खाएं श्री लक्ष्मी को हाथ न जोड़ें बल्कि खुले हाथ से उनका आह्वान करें l  पूजा में काले नीले हरे व गहरे रंग के वस्त्र नहीं पहने ll

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

 (रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...