Monday, November 12, 2018

अच्छे बिजनेसमैन बनने के लिए किस ग्रह को करें प्रसन्न







अच्छे बिजनेसमैन बनने के लिए किस ग्रह को करें प्रसन्न

हर एक इंसान की अलग-अलग प्रतिभा होती है। काम के मामले में सबकी अलग-अलग रूचि और राय होती है। देखा गया है कि आजकल ज्यािदातर लोगों को अपना बिजनेस करना ज्या दा अच्छाज लगता है।

 वैदिक ज्यो तिष में बिजनेस में सफल होने का मूल मंत्र बताया गया है जिसके अनुसार कुंडली में बिजनेस से संबंधित ग्रह, भाव और योग के प्रबल होने पर ही आपको सफलता हासिल होती है। 

तो आइए जानते हैं कि किस क्षेत्र में बिजनेस करने वाले लोगों को किस ग्रह को प्रसन्न करना चाहिए -:

– राजनीति, चिकित्सा क्षेत्र, विद्युत विभाग, होटल मैनेजमेन्ट, रेलवे विभाग, आभूषण खरीदना-बेचना, रत्न बेचना, विद्युत उपकरण, मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर, कपड़े का कार्य, वाहनों का क्रय-विक्रय, पुस्तक भण्डार, अनाजों का खरीदना-बेचना आदि प्रकार के व्यवसाय से जुड़े लोगों की कुंडली में सूर्य का शुभ स्थातन में होना अनिवार्य है। 

अत: इन क्षेत्रों में व्या पार या नौकरी करने वाले जातकों को सूर्य देव की आराधना करने से लाभ होता है।

– बागवानी का कार्य, कृषि कार्य, तरल पदार्थो का व्यापार, आयुर्वेदिक दवाओं का व्यापार, बिजली की दुकान, मोटर पार्टस पेट्रोल पम्प, कोल्ड ड्रिंक, पानी, संगीत एकेडमी, होटल, रेस्टोरेन्ट, मिटटी का कार्य, ठेकेदारी, प्रकाशन,दूध की डेरी आदि क्षेत्रों में बिजनेस करने वाले लोगों की कुंडली में चंद्रमा ग्रह शुभ स्थानन में अथवा बलवान होना चाहिए। इन जातकों को चंद्र देव की उपासना करनी चाहिए।

– सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर, इलेक्ट्रानिक इंजीनियर, भूमि, मेडिकल, पेट्रोल पम्प, सर्जरी का सामान, कोर्ट-कचहरी, ठेकेदारी, मेडिकल की दुकान, धर्म उपदेशक, औषधि निर्माण कारखाने जैसा व्यकवसाय करने वाले लोगों को मंगल ग्रह को प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए। इन जातकों की कुंडली में मंगल ग्रह का मजबूत होना जरूरी है और साथ में मंगल का दशम, दशमेश व लाभ भाव से सम्बन्ध होना आवश्यक है।

– पर्यटन, टेलीफोन, तम्बाकू, पान मसाला, कत्था, किमाम, पुस्तक के थोक विक्रेता, दूर संचार विभाग की ठेकेदारी, रेलवे के पार्टो का कारखाना, चूडि़यों का व्यापार, कपड़े का व्यापार, हरी वस्तुओं का व्यापार, मार्केटिंग का बिजनेस तथा फर्नीचर आदि का व्यवसाय करने वाले लोगों को बुध ग्रह को प्रसन्न करना चाहिए।

 इन क्षेत्रों में व्याफपार करने वाले लोगों की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत हो या शुभ स्था न में हो तो इन जातकों को अपने व्यामपार में विशेष सफलता की प्राप्तिव होती है।

– सम्पादन कार्य, थोक विक्रेता, पूजन भण्डार, पान की दुकान, मिठाई की दुकान, इत्र का कार्य, फिल्म मेकर, भूमि का क्रय-विक्रय, आभूषण के विक्रेता, पीली वस्तुओं का व्यापार, वक्ता, नेता, शिक्षा और शेयर आदि का व्यवसाय करने वाले लोगों को गुरु ग्रह को खुश करने के उपाय करने चाहिए। इनकी कुंडली में गुरु का मजबूत होना अतिआवश्यक होता है।

– रेस्टोरेन्ट, सौन्दर्य प्रसाधन, शिल्प कार्य, साहित्य, फिल्म विज्ञापन, परिवहन विभाग की ठेकेदारी, वस्त्रों का व्यापार, हीरे का बिजनेस, सफेद वस्तुओं का कार्य, खनिज कार्य, पेन्टिंग, निर्माण कार्य, परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, रेसलिंग, टीवी शो, थियेटर से सम्बन्धित क्षेत्रों में व्यवसाय करने वाले लोगों को शुक्र ग्रह को के लिए शुक्र ग्रह का शुभ व बलवान आवश्यक होता है।

– ज्योतिष का कार्य, कर्मकाण्ड, लोहे का काम, वकालत, खनिज विभाग, तकनीकी कार्य, कृषि कार्य, काली वस्तुओं का व्यापार जैसे- तिलहन, काले तिल आदि, ट्रांसपोर्ट का कार्य, मुर्गी पालन, लकड़ी का कार्य, बिजली का कार्य, लोहे का कार्य, शिल्पकला का कार्य, कृषि कार्य, वाहन की ऐजेन्सी से संबंधित क्षेत्रों में व्यवसाय करने के लिए शनि का शुभ और मजबूत होना जरूरी है। 

इन क्षेत्रों में बिजनेस करने वाले लोगों को शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए।

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

 (रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...