संकटा योगिनी साधना.
पूरी साधना कर सकेतो ही प्रारम्भ करना अन्यथा और कोई साधना करो,जिनमे क्षमता हो वही साधना करे क्युके आज मै पहीले बार येसा इस लिख रहा हु "यह साधना तीव्र है".
योगिनियों का तंत्र में क्या महत्व ये तो सभी जानते है.अप्सरा और यक्षिणियों से भी ऊपर है योगिनिया,माँ का ही दूसरा स्वरुप माना जाता है इन्हे और यह सिद्धि दात्री भी मानी गयी है. इनकी साधनाए अत्यंत क्लिष्ट होती है,क्युकी योगिनिया पूर्ण समर्पण मांगती है और समर्पण ही
सफलता की कुंजी है.कभी कभी तो वर्षो साधना करने के पश्चात इनकी कृपा प्राप्ति होती है.किन्तु कुछ पाने के लिए परिश्रम तो करना ही होता है.आज हम ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के मध्य संकटा योगीनी की एक लघु साधना रख रहे है.
ये
साधना मात्र एक दिवस की ही है.इसके माध्यम से संकटा योगिनी की साधक पर कृपा होती है तथा जीवन में आकस्मिक रूप से आने वाले संकटो का अंत हो जाता है तथा वर्तमान में चल रहे संकटो का भी
योगिनी धीरे धीरे करके अंत कर देती है.
यह साधना साधक किसी भी अष्टमी की रात्रि में,शुक्रवार की रात्रि में अथवा योगिनी सिद्धि दिवस की रात्रि में भी कर सकता है.रात्रि 10 बजे स्नान कर लाल वस्त्र धारण करे तथा लाल आसन पर उत्तर की
और मुख कर बैठ जाये।सर्व प्रथम साधना कक्ष के चारो कोनो में एक एक सरसो के तेल का दीपक जलाकर रख दे और दीपक में २ लौंग, और एक इलाइची भी डाल दे.ये दीपक साधना समाप्त होने तक जलते
रहना चाहिए।अब आसन पर बैठकर भूमि पर लाल वस्त्र बिछा दे.
वस्त्र पर किसी भी धातु का लोटा रखे ताम्बे का हो तो उत्तम है.इस लोटे को पूरा अक्षत से भर दे.अब इस लोटे पर एक कटोरी गेहू अथवा चने की दाल से भरकर रखे.और एक गोल बड़ी सुपारी को हल्दी से रंजीत कर कटोरी में स्थापित करे.जिन साधको के पास दस महाविद्या सिद्धि गोलक है,वे
लोग गोलक को हल्दी से रंजीत कर स्थापित करे और जिनके पास गोलक ना हो वह दस मुखी रुद्राक्ष का इस्तेमाल करे.
अब गोलक अथवा सुपारी का सामान्य पूजन करे.कुमकुम,हल्दी,अक्षत लाल पुष्प अर्पित करे.कोई भी मिष्ठान्न अर्पित करे.यदि घर का बना हुआ हो तो और भी उत्तम होगा।शुद्ध घृत का दीपक प्रज्वलित करे.धुप आदि भी अर्पित करे.हाथ में जल
लेकर संकल्प ले की जीवन के समस्त संकटो के निवारण हेतु में यह साधना कर रहा हु.
माँ संकटा योगिनी आप मेरे जीवन से समस्त संकटो का अंत कर दीजिये तथा भविष्य में आने वाले सभी संकटो से मेरी रक्षा करे. जल भूमि पर छोड़ दे.
इसके पश्चात रुद्राक्ष माला उपलब्ध हो
उससे निम्न मंत्र की 51 माला जप करे.वैसे इस साधना में मूंगा अथवा रुद्राक्ष माला श्रेष्ठ रहती है.प्रत्येक माला के बाद सुपारी अथवा गोलक पर हल्दी की एक बिंदी अवश्य लगाये। इस प्रकार 51
माला पूर्ण करे.माला जाप के बाद अग्नि प्रज्वलित कर मात्र 108 आहुति घृत एवं काली मिर्च से प्रदान करे.
मंत्र:-
ll ॐ ह्रीं क्लीं चण्डे प्रचण्डे हूं हूं हूं संकटा योगिन्यै नमः ll
Om Hreem Kleem Chande Prachande Hoom Hoom Hoom Sankata Yoginyayi Namah
साधना में अर्पित किया गया मिष्ठान्न अगले दिन गाय को खिला दे.कटोरी में रखा अनाज और सुपारी जल में विसर्जित कर दे.गोलक का प्रयोग किया हो तो,उसे धोकर सुरक्षित रख ले.
लोटे में भरा हुआ अक्षत किसी भी मंदिर में भूमि पर बिछे हुए
लाल वस्त्र में बांध कर अर्पित कर दे.इस प्रकार ये एक दिवसीय साधना पूर्ण होगी तथा साधक पर देवी योगिनी की कृपा होगी।इस मंत्र का एक प्रयोग और है यदि अचानक कोई ऐसी समस्या आ जाये जिसका हल न दिखाई दे रहा हो तो गाय के गोबर का कंडा जलाये और उस पर घी तथा गुड मिलाकर 108 आहुति उत्तर मुख होकर प्रदान कर दे.
योगिनी कृपा से कोई न कोई हल निकल जायेगा परन्तु इसके
पहले उपरोक्त साधना अवश्य करे तभी ये मंत्र प्रभाव में आ पायेगा।
आप सभी की साधना सफल हो इसी कामना के साथ.
मैने यहा पर सत्य और प्रामानिक विधान दिया हुआ है जो अन्य कही दिया गया नही है.इस बात को साधक अपनी समजदारी से समझ सकते है .
राज गुरु जी
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
08601454449
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment