Sunday, November 11, 2018

रंभा अप्सरा साधना






रंभा     अप्सरा साधना

 प्रेम को अभिव्यक्त करने का सौभाग्य और सशक्त माध्यम है अप्सरा साधना।

हिन्दू पौराणिक कथाओं में ऐसी अपूर्व सुंदरियों का उल्लेख मिलता है जो अपनी मोहक और कामुक अदाओं से किसी को भी अपना दीवाना बना देती थीं। इन्हें अप्सरा कहा जाता है और माना जाता है कि ये स्वर्ग लोक में रहती हैं। देवताओं द्वारा अपने विरोधियों को ठिकाने लगाने में इनका उपयोग किया जाता था।

किसी को भी दीवाना बना देती थीं ये खूबसूरत युवतियां इनकी मोहक अदाओं में फंसकर अपना सब कुछ गवां बैठते थे महान और प्रभावशाली कहे जाने वाले लोग। आकर्षक सुन्दरतम वस्त्र, अलंकार और सौंदर्य प्रसाधनों
से युक्त-सुसज्जित, चिरयौवना रंभा के बारे में कहा जाता है कि उनकी साधना करने से साधक के शरीर के रोग, जर्जरता एवं बुढ़ापा समाप्त हो जाते हैं।

ऋग्वेद और महाभारत में कई अप्सराओं का उल्लेख है। स्वर्ग की चार अत्यंत सुंदर जिन चार अप्सराओं का ज्यादातर उल्लेख किया जाता है उनके नाम हैं उर्वशी, मेनका, रंभा और तिलोत्तमा। कहा जाता है कि इन्होंने
अपने रूप, सौंदर्य और कामुक अदाओं से कई ऋषि मुनियों की तपस्या भंग की और उन्हें पथभ्रष्ट कर दिया।

विश्वामित्र को रिझाया था अप्सरा ने हा जाता है कि अप्सराओं का सबसे ज्यादा उपयोग इंद्र ने किया। ऋषि
विश्वामित्र की कठोर तपस्या से इंद्र को यह भय हुआ कि वे कहीं उनके सिंहासन पर कब्जा न कर लें। जिस पर उन्होंने विश्वामित्र की तपस्या भंग करने उस समय की नामी अप्सरा रंभा को पृथ्वी लोक पर भेजा। रंभा ने
अपनी मोहक अदाओं से विश्वामित्र को लुभाने का प्रयास किया पर विश्वामित्र ने उसे श्राप दे दिया और वह पाषाण मूर्ति बन गई।

 रंभा के असफल रहने पर इंद्र ने रंभा से भी ज्यादा खूबसूरत अप्सरा मेनका को भेजा जिसने पहले एक युवती का रूप धरा और फिर अपनी मोहक व कामुक अदाओं से विश्वामित्र को वश में कर उनका तप भंग कर दिया।

इतनी सुंदर अप्सरा कभी नहीं देखी थी.

सुन्दर अण्डाकार गुलाबी रंग का चेहरा, मन-मोहिनी, मुख पर आभूषण धारण किए हुए, उन्नत गुलाब जैसी रंगत वाले स्तन धारण करने वाली सुन्दरीयां हैं, जिसके स्तन चुमने योग्य हो, स्तन पीने योग्य हो। जिसका कमर और नितम्बों का आकार सुराई की भांति हो। जिसकी आखें सम्मोहन युक्त, खंजर के समान, कमल नयन हो, जिसकी तरह एक नजर देख लें वो उसके मोहपाश में बन्ध जाए। लाल, पीले और श्वेत वस्त्रों को धारण करने वाली देव सुंदरीयों से कौन नहीं मिलना चाहता?

अप्सरा भी हमारे लोक की सुन्दरीयों की भांति ही होती हैं लेकिन पृथ्वी लोक पर सुन्दरीयों की अपनी परिभाषा, मर्यादा और अपना चिंतन होता हैं। यहां तो जो जरा सी सुन्दरता लिए हुए होती हैं उसमें इतना अहंकार आ जाता हैं जैसे मिस यूनिवर्स यह ही हैं। सच में तो मिस यूनिवर्स भी अप्सरा के सामने पानी भरती नजर आती हैं। 

इस दुनिया की लडकियां स्वार्थी होती हैं अहंकारी होती हैं, जरा सी बात से घबहारा जाती हैं परेशान हो जाती हैं और परेशान ही करती है, लेकिन अप्सरा इन सब भाव से परे होती हैं और अपने साधक को सच्चा प्रेम और सच्चा ज्ञान देती हैं। वैसे देव सुन्दरी भी इस दुनियां की लडकियों से जलती हैं यदि उनका साधक उसका प्रेम किसी में बाटता हैं।

 भगवान शंकर नें भी कहा हैं कि यदि अप्सरा से पत्नी का सम्बन्ध हो तो साधक को अपना प्यार किसी लडकी से नहीं बाटना चाहिए अन्यथा यह इन अप्सरा को अच्छा नहीं लगता और साधक को छोड देती हैं।

इन अप्सरा की साधना के मार्ग शास्त्रों में दिए हैं लेकिन साधना तभी सफल होती हैं जब अपने काम भाव को नियंत्रित रखा जाए। यदि कामवेग या काम भाव से साधना करी तो सफल नहीं होती हैं। साधना काल को छोड काम भावना परेशान करें तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन साधना के दौरान कामभाव पर ध्यान ना देकर साधना पर ध्यान देना चाहिए।

अपने ऐसे किस्से तो सुने ही होगें कि इस इस अप्सरा नें इस इस ऋषि की साधना भंग कर दी मतलब यह कि उन ऋषि में साधना के दौरान कामभाव आ गए और ऐसी देवियों के प्रेम में पडकर क्या करना हैं भूल गए तो ऐसे में मनुष्य की क्या औकात? इसलिए कामभाव साधना शक्ति को क्षीण कर देता हैं और वो आपकी मंत्र की शक्ति से बाहर हो जाती हैं और अपने घर वापस चली जाती हैं। इस साधना में काम भाव पर नियत्रंण बहुत जरुरी हैं हां साधना सम्पन्न होने के बाद चाहे तो पत्नी रुप में भी सम्बन्ध रख सकता हैं।

साधना सामग्री :

प्राण प्रतिष्ठित अप्सरा यंत्र
अप्सरा माला , अप्सरा गुटिका और अप्सरा मुद्रिका भी

अप्सरा साधना विधि :

साधना करने के लिए आप एकांत स्थान चुन सकते वह वह उत्तम रहेगा. उस स्थान पर जाकर आप सफ़ेद वस्त्र बिछा लें और पीले चावल का इस्तेमाल करके एक यंत्र का निर्माण कर लें. उसके बाद ऐसे वस्त्र धारण कर लें जो सुगन्धित हो और उस पर इत्र लगा लें. इसके बाद एक मखमल का आसन लगा लें. इसका मुख उत्तर दिशा की तरफ कर लें. जो यंत्र अपने बनाया है उसका पंचोपकर पूजन कर लें और जिस कमरे में आप बैठे है उसमे गुलाब के इत्र का प्रयोग कर लें.

 अपने आस पास ऐसा माहौल बना लें कि चारो और से महक आती रहे. इसके बाद गुरु गणपति का धयन करें और स्फटिक मणिमाला का मंत्र के साथ 108 माला जाप कर लें. यह आपको आधी रात के समय में करना है. यह आप किसी भी महीने में कर सकते है लेकिन इसको केवल शुक्रवार के दिन ही करने से सफलता मिलती है.

इसके अलावा अगर चन्द्र ग्रहण के समय करने से भी अपर सफलता प्राप्त की जा सकती है. जब आपका जाप पूरा हो जाये तो उसी जगह पर सो जाएँ. अगर आप कुछ दिन की साधना कर लें तो आप स्वयं ही महसूस कर सकते है इस साधना का प्रभाव. एकदम से पुरे कमरे में जहाँ आप जप कर रहे होते है उसमे खुशबू फ़ैल जाएगी. इसके अलावा घुंगरू की आवाज़े भी आपको सुनाई देंगी.

 जब तक आपकी माला पूरी नहीं हो जाती है तब तक अपना ध्यान विचलित ना होने दें. जिस दिन साधना का अंतिम दिन होता है उस दिन गुलाब के फूलों से बनी एक माला रख लें. इसके बाद माला फेर लें तब आपको अप्सरा मिल जाएगी. अप्सरा आपकी गोद में होगी. वह आपके साथ शरारत करती है ताकि आपका ध्यान साधना से हट सके.

 साधना के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना आवश्यक है अपना ध्यान विचलित ना होने दें. जब आपकी साधना पूरी हो जाये तब गुलाब के फूलों की माला अप्सरा के गले में पहना दें. वह आपसे उसी प्रकार लिपट जाएगी जैसे लता पेड़ से लिपटी रहती है और उसके गले में जो मोती की माला होती है वो माला भी वह आपको पहना देगी. 

इसके अलावा वह आपसे कहेगी अब मुझ पर आपका ही अधिकार है आप जब चाहो जहाँ चाहो मुझे बुला सकते है. इसके बाद वह चली जाएगी लेकिन आपके याद करने पर फिर से आ जाएगी. इसके लिए आपको एक मन्त्र का जाप करना होगा.

विधि : पूजन के लिए स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ-सुथरे आसन पर पूर्व या उत्तर दिशा में मुंह करके बैठ जाएं। पूजन सामग्री अपने पास रख लें।

बायें हाथ मे जल लेकर, उसे दाहिने हाथ से ढ़क लें। मंत्रोच्चारण के साथ जल को सिर, शरीर और पूजन सामग्री पर छिड़क लें या पुष्प से अपने को जल से छिडके।
—————————————————————————————————
ॐ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोऽपि वा। यः स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यन्तरः शुचिः॥
—————————————————————————————————
(निम्नलिखित मंत्र बोलते हुए शिखा/चोटी को गांठ लगाये / स्पर्श करे)
ॐ चिद्रूपिणि महामाये! दिव्यतेजःसमन्विते। तिष्ठ देवि! शिखामध्ये तेजोवृद्धिं कुरुष्व मे॥
—————————————————————————————————
(अपने माथे पर कुंकुम या चन्दन का तिलक करें)
ॐ चन्दनस्य महत्पुण्यं, पवित्रं पापनाशनम्।  आपदां हरते नित्यं, लक्ष्मीस्तिष्ठति सर्वदा॥
—————————————————————————————————
(अपने सीधे हाथ से आसन का कोना जल/कुम्कुम थोडा डाल दे) और कहे
ॐ पृथ्वी! त्वया धृता लोका देवि! त्वं विष्णुना धृता।  त्वं च धारय मां देवि! पवित्रं कुरु चासनम्॥
—————————————————————————————————
संकल्प:- दाहिने हाथ मे जल ले।

मैं ........अमुक......... गोत्र मे जन्मा,................... यहाँ आपके पिता का नाम.......... ......... का पुत्र .............................यहाँ आपका नाम....................., निवासी.......................आपका पता............................ आज सभी देवी-देव्ताओं को साक्षी मानते हुए अप्सरा की पुजा, गण्पति और गुरु जी की पुजा  अप्सरा के साक्षात दर्शन की अभिलाषा और प्रेमिका रुप मे प्राप्ति के लिए कर रहा हूँ जिससे  अप्सरा प्रसन्न होकर दर्शन दे और मेरी आज्ञा का पालन करती रहें साथ ही साथ मुझे प्रेम, धन धान्य और सुख प्रदान करें।

जल और सामग्री को छोड़ दे।
—————————————————————————————————
गणपति का पूजन करें।

ॐ गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात पर ब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः ॥
ॐ श्री गुरु चरणकमलेभ्यो नमः। ॐ श्री गुरवे नमः। आवाहयामि, स्थापयामि, ध्यायामि।

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्रयंबके गौरी नारायणि नमोअस्तुते
—————————————————————————————————
अब अप्सरा का ध्यान करें और सोचे की वो आपके सामने हैं।

दोनो हाथो को मिलाकर और फैलाकर कुछ नमाज पढने की तरफ बना लो। साथ ही साथ

“ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं श्रीं अप्सरा आगच्छ आगच्छ स्वाहा”

 मंत्र का 21 बार उचारण करते हुए एक एक गुलाब थाली मे चढाते जाये। अब सोचो कि अप्सरा आ चुकी हैं।

हे सुन्दरी! तुम तीनो लोकों को मोहने वाली हो! तुम्हारी देह गोरे गोरे रंग के कारण अतयंत चमकती हुई हैं। तुमनें अनेको अनोखे गहने पहने हुये और बहुत ही सुन्दर वस्त्र को पहना हुआ हैं। आप जैसी सुन्दरी अपने साधक की समस्त मनोकामना को पुरी करने मे जरा सी भी देरी नही करती। ऐसी विचित्र सुन्दरी को मेरा कोटि कोटि प्रणाम।

—————————————————————————————————
इन गुलाबो के सभी गन्ध से तिलक करे। और स्वयँ को भी तिलक कर लें।
मोली/कलवा चढाये : वस्त्रम् समर्पयामि ॐ  अप्सरायै नमः
गुलाब का इत्र चढाये : गन्धम समर्पयामि ॐ  अप्सरायै नमः
फिर चावल (बिना टुटे) : अक्षतान् समर्पयामि ॐ  अप्सरायै नमः
पुष्प : पुष्पाणि समर्पयामि ॐ अप्सरायै नमः
अगरबत्ती : धूपम् आघ्रापयामि ॐ अप्सरायै नमः
दीपक (देशी घी का) : दीपकं दर्शयामि ॐ अप्सरायै नमः
मिठाई से पुजा करें।: नैवेद्यं निवेदयामि ॐ  अप्सरायै नमः
फिर पुजा सामप्त होने पर सभी मिठाई को स्वयँ ही ग्रहण कर लें।
—————————————————————————————————
पहले एक मीठा पान (पान, इलायची, लोंग, गुलाकन्द का) अप्सरा को अर्प्ति करे और स्वयँ खाये। इस मंत्र की स्फाटिक की माला से 108 माला जपे और ऐसा 42 दिन करनी हैं।

ईं श्रीं श्रीं श्रीं अप्सरा श्रीं श्रीं श्रीं ईं स्वाहा
—————————————————————————————————
यहाँ देवी को मंत्र जप समर्पित कर दें। क्षमा याचना कर सकते हैं। जप के बाद मे यह माला को पुजा स्थान पर ही रख दे। मंत्र जाप के बाद आसन पर ही पाँच मिनट आराम करें।

अंतिम दिन जब अप्सरा दर्शन दे तो फिर मिठाई इत्र आदि अर्पित करे और प्रसन्न होने पर अपने मन के अनुसार वचन लेने की कोशिश कर सकते हैं।

पुजा के अंत मे एक चम्मच जल आसन के नीचे जरुर डाल दें और आसन को प्रणाम कर ही उठें।  
॥ ॐ तत्सत ॥

मंत्र :
॥ ॐ उर्वशी प्रिय वशं करी हुं ॥

इस मन्त्र को लिख कर इसके नीचे अपना नाम अपना नाम भी लिख ले. नाम लिखने के लिए कैसर के इस्तेमाल का ले. ऐसा करने के बाद अप्सरा माला लेकर इस मन्त्र के साथ 108 माला होने तक जाप कर ले.
आपको पहले भी बताया जा चूका है कि इसको आप शुक्रवार को ही प्रयोग कर सकते है. इसके अलावा आप एक पीले रंग का आसन बना लें और साथ में पीले वस्त्र से एक अप्सरा यंत्र बना लें. इसके सामने पांच गुलाब के फूल भी रख लें. एक घी का दीपक लें और अगरबती भी लेकर दोनों को जला दें.

मंत्र :
॥ ॐ ह्रीं रंभा अप्सराय आगच्छागच्छ स्वाहा ॥

यह साधना 42 दिन तक करनी है और रोज़ इसके 108 माला होने तक जप करने होते है. जब आपकी साधना पूरी हो जाये तब अप्सरा यंत्र को एक धागे में पिरो लें और अपने गले में पहन लें. इसके बाद जब भी आप अप्सरा का साथ चाहते है तीन बार मन्त्र का जाप कर लें, अप्सरा आपके पास आपकी गोद में होगी.

साधना विधि
सामग्री - प्राण प्रतिष्ठित अप्सरा यंत्र, अप्सरा माला, अप्सरा गुटिका तथा अप्सरा मुद्रिका।
यह रात्रिकालीन 42 दिन की साधना है। इस साधना को किसी भी पूर्णिमा या शुक्रवार को अथवा किसी भी विशेष मुहूर्त में प्रारंभ करें। साधना प्रारंभ करने से पूर्व साधक को चाहिए कि स्नान आदि से निवृत होकर अपने सामने चौकी पर गुलाबी वस्त्र बिछा लें, पीला या सफ़ेद किसी भी आसान पर बैठे, आकर्षक और सुन्दर वस्त्र पहनें। पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें। घी का दीपक जला लें। सामने चौकी पर एक थाली रख लें, दोनों हाथों में गुलाब की पंखुडियां लेकर अप्सरा का आह्वान करें।

|| ॐ ! रंभे अगच्छ पूर्ण यौवन संस्तुते ||

यह आवश्यक है कि यह आह्वान कम से कम 101 बार अवश्य हो प्रत्येक आह्वान मंत्र के साथ गुलाब की पांखुरी थाली में रखें। इस प्रकार आवाहन से पूरी थाली पांखुरियों से भर दें।

अब अप्सरा माला को पांखुरियों के ऊपर रख दें इसके बाद अपने बैठने के आसान पर ओर अपने ऊपर
इत्र छिडकें। अप्सरा यंत्र को माला के ऊपर आसन पर स्थापित करें। गुटिका को यन्त्र के दाएं तरफ तथा साफल्य मुद्रिका को यंत्र के बाएं तरफ स्थापित करें।

 सुगन्धित अगरबती एवं घी का दीपक साधनाकाल तक जलते रहना चाहिए। सबसे पहले गुरु पूजन ओर गुरु मंत्र जप कर लें। फिर यंत्र तथा अन्य साधना सामग्री का पंचोपचार से पूजन संपन्न करें। स्नान, तिलक, धूप, दीपक एवं पुष्प चढ़ाएं। इसके बाद बाएं हाथ में गुलाबी रंग से रंग हुआ चावल रखें, ओर निम्न मंत्रों को बोलकर यंत्र पर चढ़ाएं।

|| ॐ दिव्यायै नमः ||
|| ॐ प्राणप्रियायै नमः ||
|| ॐ वागीश्वर्ये नमः ||
|| ॐ ऊर्जस्वलायै नमः ||
|| ॐ सौंदर्य प्रियायै नमः ||
|| ॐ यौवनप्रियायै नमः ||
|| ॐ ऐश्वर्यप्रदायै नमः ||
|| ॐ सौभाग्यदायै नमः ||
|| ॐ धनदायै रम्भायै नमः ||
|| ॐ आरोग्य प्रदायै नमः ||

इसके बाद प्रतिदिन निम्नलिखित मंत्र से 108 माला प्रतिदिन जप करें |

मंत्र :
 || ॐ हृीं रं रम्भे ! आगच्छ आज्ञां पालय मनोवांछितं देहि ऐं ॐ नमः ||

प्रत्येक दिन अप्सरा आह्वान करें। हर शुक्रवार को दो गुलाब की माला रखें, एक माला स्वंय पहन लें, दूसरी माला को रखें, जब भी ऐसा आभास हो कि किसी का आगमन हो रहा है अथवा सुगन्ध एकदम बढ़ने लगे अप्सरा का बिम्ब नेत्र बंद होने पर भी स्पष्ट होने लगे तो दूसरी माला सामने यन्त्र पर पहना दें। 

42 दिन की साधना में प्रत्येक दिन नए-नए अनुभव होते हैं, चित्त में सौंदर्य भाव बढ़ने लगता है, कई बार तो रूप में अभिवृद्धि स्पष्ट दिखाई देती है। साधना पूर्णता के पश्चात मुद्रिका को अनामिका अंगुली में पहन लें, शेष सभी सामग्री को जल में प्रवाहित कर दें। यह सुपरिक्षित साधना है। पूर्ण मनोयोग से साधना करने पर अवश्य मनोकामना पूर्ण होती ही है।

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

 (रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...