Monday, November 19, 2018

।। समय की सार्थकता का महत्त्व ।।





।। समय की सार्थकता का महत्त्व ।।


एक बार की बात है, स्वामी विवेकानंद कहीं जा रहे थे। रास्ते में नदी पड़ी तो वह वहीं रुक गए क्योंकि नदी पार कराने वाली नाव कहीं गई हुई थी। स्वामीजी बैठकर राह देखने लगे कि उधर से नाव लौटे तो नदी पार की जाए। नदी के तट पर स्वामी जी बैठकर एकांत चिंतन कर ही रहे थे कि अचानक वहां एक महात्मा भी आ पहुंचे।

 स्वामी जी ने महात्मा जी को देखा तो अपना परिचय देते हुए उनसे उनका परिचय लिया। बातों ही बातों में महात्मा जी को पता चला की विवेकानंद नदी किनारे बैठकर नाव की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

महात्मा जी बोले, ‘अगर ऐसी छोटी-मोटी बाधाओं को देखकर रुक जाओगे तो दुनिया में कैसे चलोगे? तुम तो स्वामी हो, बड़े आधात्यात्मिक गुरु और दार्शनिक भी माने जाते हो। क्या तुम यह जरा सी नदी नहीं पार कर सकते? मुझे देखो, मैं दिखाता हूं कि नदी कैसे पार की जाती है।’ 

महात्मा जी खड़े हुए और पानी की सतह पर तैरते हुए लंबा चक्कर लगाकर वापस स्वामी जी के पास आ खड़े हुए। स्वामी जी ने आश्चर्यचकित होते हुए पूछा, ‘महात्मा जी, यह सिद्धि आपने कहां और कैसे पाई?’

महात्मा जी मुस्कराए और बड़े गर्व से बोले, ‘यह सिद्धि ऐसे ही नहीं मिल गई। इसके लिए मुझे हिमालय की गुफाओं में तीस साल तपस्या करनी पड़ी।’ महात्मा की इन बातों को सुनकर स्वामी जी मुस्करा कर बोले, ‘आपके इस चमत्कार से मैं आश्चर्यचकित तो हूं, लेकिन नदी पार करने जैसा काम, जो महज दो पैसे में हो सकता है, उसके लिए आपने अपनी जिंदगी के तीस साल बर्बाद कर दिए।

 यानी दो पैसे के काम के लिए तीस साल की बलि! यह तीस साल अगर आप मानव कल्याण के किसी कार्य में लगाते या कोई दवा खोजने में लगाते, जिससे लोगों को रोग से मुक्ति मिलती तो आपका जीवन सचमुच सार्थक हो जाता।’

विशेष -

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                    08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249



No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...