Saturday, November 17, 2018

भैरवी साधना और कामाख्या तंत्र

भैरवी साधना और कामाख्या  तंत्र  







तंत्र में अगर एक महिला है तो भैरवी बनेगी और उसका मार्ग संभोग से हो कर जाता - ये वो ज्ञान जो आज कल हर नई साधिका से दी जाती है।









परंतु ये अर्ध सत्य है, या ये बोला जाए कि ये सत्य से काफ़ी दूर है।

आज साधना के विषय मे कुछ गुड़ रहस्य बताता हूँ।
कौन सा साधक भैरवी साधना कर सकता है?
१. जिससे वज्रोली साधना आती हो।

२. जो काम नही साधना भाव से भैरवी साधना कर पाए।

भैरवी को तीन तरीके से सिद्ध किया जा सकता है।


१. माँ के रूप में।


२. कुमारी या बेटी के रूप में।


३. अर्धग्नि या लाता भैरवी के रूप में।


जब भैरवी के 3 स्वरूप है ।तो लोग उसे माँ या बेटी के स्वरूप में क्यों नही अपनाते।उनको लता भैरवी ही क्यों चाहिए।मतलब वो अपनी काम के रूप में  उपयोग  ही करना चाहते है ।

लता भैरवी साधना 12 पहर यानी 36 घंटे की साधना है जिसमे भैरव और भैरवी दोनों उच्य कोटि के साधक होने चाहये। भैरव का काम होता है साधना पर ध्यान देना और भैरवी का काम है इस प्रक्रिया में सहायक होना। एक भी बीच मे साधना छोड़ नही सकता  ।

कोई नई कन्या लता भैरवी नही बन सकती। और कोई साधक जो वज्रोली न जानता हो वो भैरव नही हो सकता। 

  वैसे ओर भी बहुत बातेहै भैरवी साधना को ले कर पर इस मंच की मर्यादा देखते हुवे ज्यादा नही कह सकता ।

(क्रिया का मंत्र व तंत्र यहां नही बता रहा कियूंकि इसका दुरुपयोग होता है)

विशेष चेतावनी


========== 

उपरोक्त साधना पद्धति मात्र जानकारी के उद्देश्य से दिया जा रहा है |जैसा की शास्त्रों में ,किताबों में भैरवी की साधना दी हुई है ,हम भी ब्लॉग और पेज पर मात्र जानकारी देने के उद्देश्य से इसे प्रकाशित कर रहे हैं |

मात्र इस लेख के आधार पर साधना न करें |साधना पूर्व अपने गुरु से अनुमति लें और किसी सिद्ध काली साधक से सुरक्षा कवच बनवाकर जरुर धारण करें ,जो ऐसा हो की सुरक्षा भी करे औए पिशाचिनी के आगमन को रोके भी नहीं |

योग्य ग्यानी से समस्त प्रक्रिया और मंत्रादी समझ लें ,जांच लें |किसी भी हानि अथवा परेशानी के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे |

धन्यवाद.

 .................................................................

विशेष -


 किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें 


राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

 (रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                    08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

1 comment:

  1. 9455665483 जब आपके पास समय हो तो कृपया बात करने की कोशिश करें।

    ReplyDelete

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...