Tuesday, December 4, 2018

यदि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है, तो अपना नाम बदलकर उन्नति पा सकते है आइये जानते है केसे -






यदि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है, तो अपना नाम बदलकर उन्नति पा सकते है आइये जानते है केसे -


====================================================

यदि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है, आप अपने व्यवसाय में निरंतर नुकसान में चल रहे है या आप अपने नाम से उन्नति या प्रसिद्धि नहीं पा रहे हैं तो अपना नाम बदलकर उन्नति पा सकते हैं। आप अपने व्यावसायिक नाम में मामूली हेर-फेर कर अपने व्यापार को प्रगति की ओर अग्रसर कर सकते हैं और यश-प्रतिष्ठा के भागी बन सकते हैं।

अंक ज्योतिष द्वारा आप किस प्रकार लाभ पाएँ, इसकी जानकारी यहाँ प्रस्तुत आलेख में पाएँगे। यहाँ पर में एक चार्ट दे रही हूँ -अँग्रेजी वर्णमाला जैसे ए से लेकर झेड तक के अक्षरों के अलग-अलग अंक निर्धारित हैं, आप अपने नाम को इस वर्णमाला में देखकर अंक जोड़ें। यदि नामांक प्रतिकूल हो तब नाम में थोड़ा हेर-फेर कर उसे अनुकूल बनाया जा सकता है।

उपरोक्त चार्ट अनुसार अँग्रेजी वर्णमाला ए से झेड के अंक दिए गए हैं। हम अंक विद्या से निम्न प्रश्नों के उत्तर जान सकते हैं।

* वर्तमान में जो नाम है, वह मेरे व्यक्तित्व को ऊँचा उठाने में सहायक है या नहीं?

* क्या मैं अपना नाम परिवर्तन कर अनुकूल बना सकता हूँ?

* मेरे नाम का योगफल मेरी जन्मतिथि से अनुकूल है या नहीं?

* मैं जिस शहर में रह रहा हूँ, वह मेरे नाम के अनुकूल है या नहीं?

* मेरे पति या मेरी पत्नी का नाम के अंकों अनुसार अनुकूल है या नहीं?

* मेरे और मेरे साझेदार के नाम में मित्रता है या नहीं?

* मेरे से संबंधित व्यापार-व्यवसाय या जिस संस्था में कार्य कर रहा हूँ, अनुकूल है या नहीं?

* मेरे पुत्र या मेरी कन्या का नामांक उसकी जन्म तारीख से संबंधित है या नहीं?

* मेरी संतान के नामांक मेरे नामांक से संबंधित हैं या नहीं?

* मेरे मित्र से मेरा नामांक मिलता है या नहीं?

इस प्रकार के अनेक सवालों का जवाब हमें मिल सकता है, बस थोड़ा-सा गणित करना भर रहता है। हम यहाँ पर कुछ उदाहरण देकर समझाएँगे, जिसकी सहायता से आप अपने नामांक को सुधार सकते हैं एवं उपरोक्त प्रश्नों का उत्तर पा सकते हैं। 

जैसे किसी का नाम राजेन्द्रकुमार वर्मा है तो इस प्रकार जानेंगे।

इस प्रकार उपरोक्त नाम का टोटल अंक 50 आया, जो मध्यम फल दर्शाता है।

 यदि ये अपना नाम सिर्फ राजेंद्रकुमार लिखेंगे तो टोटल अंक 36 आएगा, जो इनके लिए उत्तम साबित होगा।

 इसी प्रकार एम.एस. पंवार को लें तो...टोटल अंक 30 आया जो पूर्णता का है, ऐसे जातक ऊँचाइयों पर जाते हैं।

 इसी प्रकार किसी भी संस्था का नाम या मित्र आदि को देखकर जान सकते है कि यह अपने लिए लाभकारी रहेंगे या मध्यम या फिर नहीं। 

इसके लिए हम यहाँ पर अंकों के हिसाब से उत्तम, मध्यम व अशुभ अंक में लिखेंगे।

व्यक्ति का एक और अंक होता है जिसे सौभाग्य अंक (Destiny Number/ Lucky Number) कहते हैं.

 यह नम्बर परिवर्तनशील है. व्यक्ति के नाम के अक्षरो के कुल योग से बनने वाले अंक को सौभाग्य अंक कहा जाता है, जैसे कि मान लो किसी व्यक्ति का नाम RAMAN है, तो उसका सौभाग्य अंक R=2, A=1, M=4, A=1, एंव N=5 = 2+1+4+1+5 =13 =1+3 =4 होगा. 

यदि किसी व्यक्ति का सौभाग्य अंक उसके अनुकूल नही है तो उसके नाम के अंको में घटा जोड करके सौभाग्य अंक (Saubhagya Anka) को परिवर्तित कर सकते हैं, जिससे कि वह उस व्यक्ति के अनुकूल हो सके.

 सौभाग्य अंक का सीधा सम्बन्ध मूलांक से होता है. व्यक्ति के जीवन में सबसे अधिक प्रभाव मूलांक का होता है. 

चूंकि मूलांक स्थिर अंक होता है तो वह व्यक्ति के वास्तविक स्वभाव को दर्शाता है तथा मूलांक का तालमेल ही सौभाग्य अंक से बनाया जाता है.

निम्‍नानुसार जो उत्तम है, वो उत्तम सहायक व उन्नतिदायक प्रसिद्धि के अंक हैं। मध्यम अंक मिली-जुली स्थिति वाले अंक हैं एवं अशुभ वाले अंक यदि आपके जोड़ में आते हों तो फेरबदल कर उत्तम लाभ पा सकते हैं।

जन्म  कुंडली  देखने और समाधान बताने  की

दक्षिणा  -  351 मात्र .

विशेष

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...