Sunday, December 2, 2018

चन्द्रमा =





चन्द्रमा =

        
                         आज बात करते है चन्द्रमा की तो यह मन का कारक होता है और मन जब मजबूत तो इंसान कुछ भी कर सकता है तो जब मन कमजोर तो सब कुछ होते हुए भी नही के बराबर होता है तो सबसे पहले में बता दु जब चन्द्रमा कमजोर होगा तो हमारे साथ क्या होगा ,

 हम बहुत ही ज्यादा भावुक हो जायेगे और विशेष कर्क लग्न वाले तो ज्यादा भावुक होते ही है कोई भी बात हो चाहे छोटी हो या बड़ी हम उसकी टेंशन बहुत लेंगे ,

 हम छोटी छोटी बातों पर घबरा जायेगे , या तो देर रात तक नीद ही नही आएगी , आएगी तो हम नींद में चलने लगेंगे या पूर्णिमा के आस पास बहुत ज्यादा टेंशन होगी

 नीद ना आने की दिक्कत होगी पूर्णिमा के पास , शनि सूर्य आदि की युति हो साथ मे तो जातक बहुत ही ज्यादा हठी हो जाएगा , हठ नही छोड़ेगा , चाहे कितना भी नुकसान क्यों ना हो जाये , छोटी सी कोई बात होगी और हमारा पारा सातवे आसमान पर होगा गुस्सा ज्यादा आएगा ,

 माँ की तवियत ज्यादा खराब रहेगी , कफ  खांसी की दिक्कत हमेसा रहेगी , सर्दी में यह छोड़ेंगी भी नही , कल्पना शक्ति कमजोर होगी कुछ भी हम सोचेंगे तो  हम ज्यादा  negitiv ही रहेगा ,

 हम चिता करने लगेंगे कभी कभी ऐसी चीजो जो होगी नही जैसे किसी वीमार की  देखा तो यह सोचने लगेंगे की मेरे साथ यह हो जाएगा हो जाएगा तो  में क्या करुगा ऐसे ही , छोटी छोटी बातों पे रोने लगेंगे हम ,

 हम यह सोचेंगे की सब हमारे  विरोधी है हमारा कोई साथ नही दे रहा है घर मे दूध की कमी हो जाएगी , घर मे पानी की कमी होगी , या पानी होगा तो व्यर्थ ज्यादा बहेगा , टेंशन अधिक होगी तो हम जान लेना चाहिए की जब यह चीजे हमारी ज़िंदगी मे है तो हमारा चन्द्रमा कमजोर है तो  हमें चाँदी का चाँद बनाकर उसमें मोती जड़वाकर गले मे पहनना चाहिए ,

 पूर्णिमा का व्रत करना चाहिए कम से कम 32 व्रत फिर उद्यापन तो चन्द्रमा तो  असुभ प्रभाव कम होगा , शिव जी को  प्रतिदिन कच्ची लस्सी   चढ़ानी चाहिए , सफेद चीजो का दान करना चाहिए यदि चन्द्रमा की और से समस्या है तो इन उपाय के द्वारा हम लाभ उठा सकते है कुंडली प्रश्न कुंडली के फलादेश के लिए सम्पर्क करें .


जन्म  कुंडली  देखने और समाधान बताने  की 


दक्षिणा  -  351 मात्र .


विशेष

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें


राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249


No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...