Tuesday, September 25, 2018

कार्य सिद्धी साधना






कार्य सिद्धी साधना.

कार्य सफलता पाए चुटकी में

----------------------------------

जीवन बडा कठिन है पग पग पर काटे है जितना चलोगे उतना ही सफर कम होते जायेगा क्युके संघर्ष ही जीवन का एक सत्य है और मेरा कोशिश सिर्फ इतना है के आपका थोडा बहोत संघर्ष कम हो.

यह कार्य सिद्धी साधना है और अच्छे परिणाम प्रदान करती है,सभी यही चाहते है मै जो कार्य करू उसमे मुझे सफलता प्राप्त हो.

लोग बहोत मेहनत करते है परंतु अनुकूल परिणाम प्राप्त नही होते है तो उम्मीद छोड देते है तो कोई किस्मत को कोसता है किसीने कई रत्न धारन करके देखे है तो कोई मन्नते माँगते हुए थक गया होगा येसे बहोत सारे किस्से है जहा काम बनते बनते रुक जाता है.फिर क्या,वो बेचारी दो आंखे असफलता के कारण रोती है,रात भर जागती है.....ज्यादा लिखना ठिक नही.

साधना विधान:-

यह शाबर मंत्र है और कई लोगो ने किताबो मे छापा है,परंतु प्रामनिक मंत्र अपना असर जल्दी दिखाते है इसलिये यहा पर वही मंत्र दे रहा हू जो सामान्य होकर भी पूर्ण प्रभावशाली है.

मंत्र का सुबह या शाम को रोज 108 बार जाप मंगलवार से 7 दिनो तक करे,8 वे दिन भैरव या हनुमान या फिर माँ दुर्गा जी के मंदिर जाकर एक पानीवाला नारियल फोडकर पुरा प्रसाद स्वयम ग्रहण करे.

येसा करने से मंत्र का पुरा प्रभाव आपको प्राप्त होगा.फिर जब भी आप किसी महत्वपूर्ण कार्य को आरंभ करे तो मंत्र का 7 बार उच्चारण करके अपने दोनो हाथ पर तीन फुंक लगाये और दोनो हाथो को एक दूसरे पर घिसकर हाथो को पूरे चेहरे पर स्पर्श करे,येसा करने से आपको प्रत्येक कार्य मे उचित सफलता प्राप्त होगी.

आसन दिशा माला रंग का कोई भी बंधन नही है,जैसे आपको उचित व्यवस्था हो उसी तराहा आप साधना संपन्न करे.

मंत्र:-

ll बाये हाथ भैरू बसे,दाहिने वीर हनुमान,ह्रुदय बीच दुर्गा बसे,मेरा मन का सारे काज,शब्द सांचा पिंड काचा,(यहा के दो शब्द inbox मे बता दुगा),फुरो मंत्र ईश्वरी वाचा  ll

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

 (रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...