Saturday, September 22, 2018

काला जादू एक सच्चाई




काला जादू एक सच्चाई

काला जादू एक सच्चाई व सबसे जायदा अफ़्रीका व उसके बाद भारत (बंगाल) मे प्रयोग किया जाता है. काले जादू प्रयोग व्यक्ति के पहने कपड़े, बाल, नाख़ून द्वारा या उसे सेव, सफ़ेद दूध से बने प्रदार्थ को अभिमंत्रित कर खिलाकर किया जाता है.

 काला जादू प्रभावित व्यक्ति की धड़कन समान्य से अधिक, सिर मे दर्द, रात मे गंदे सपने आना, मन पर कोई नियंतरण नहीं रहना, शरीर हमेशा थका हुआ रहना, शरीर मे कपड़ो मे अजीब महक आना, अपने आप से बात करना व बिना चोट के पैरो मे नील के निशान पड़ जाते है.

 जन्मपत्री के अष्टम भाव व हाथो के नाखुनो से व्यक्ति के ऊपर तंत्र मंत्र ब्लैक मैजिक ऊपरी हवा के प्रभाव की गड़ना की जाती है.

काला जादू सिर्फ एक नारात्मक ऊर्जा है जो ईर्षालु व्यक्ति किसी तांत्रिक या टोने टोटके के माध्यम से अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर कर देता है. 

जिस प्रकार बीमार होने पर सही दवाई के माध्यम से शरीर के इन्फेक्शन / बीमारी को दूर किया जाते है ठीक वैसे ही तंत्र मंत्र पीड़ित व्यक्ति नारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा मे कुछ आसान उपाय से बदल कर 3 से 8 दिनों मे स्वस्थ्य हो सकता है. जैसे....

रात को एक कांच के गिलास मे साफ़ पानी रखे व गायत्री मंत्र जाप करके सो जाए, सुबह वो पानी किसी हरे पौधे मे डाल दे.

रात मे सोने से कुछ देर पहिले तिल के का दीपक अपने बिस्तर के पास जलाए
रोज सुबहः शाम लहसुन मे देसी हींग मिलाकर, पीड़ित व्यक्ति को नाक के पास ले जाकर सुंघाए.

दिन मे सुबहः शाम देशी घी की जोत प्रज्वलित कर हनुमान चालीसा का पाठ करे.

अपनी दोनों हथेली को सुबह शाम 10 मिनट आपस मे रगड़ कर उसे चेहरे पर फेरे.

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

 (रजि.)

    

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...