कामाख्या सिन्दूर प्रयोग
कामाख्या में एक विशेष प्रकार के सिंदूर को कामिया सिंदूर कहा जाता है| यह अन्यत्र कहीं नहीं मिलता है| | मान्यता है कि सुहागिनें इस सिंदूर को लगाएँ तो अखंड सौभाग्य को प्राप्त करतीं हैं|
यदि इसे अभिमंत्रित कर दिया जाए तो इसके चमत्कारी प्रभाव से दैनिक जीवन में आने वाली किसी भी समस्या का निदान किया जा सकता है| इसे अभिमंत्रित करने की विधि सरल है तथापि नियम-निष्ठा का अनुपालन आवश्यक है|
कामख्या सिंदूर प्रयोग:
कामाख्या सिंदूर को अभिमंत्रित करने के लिए शुक्रवार से पूजा प्रारम्भ करें| चांदी के ढक्कन लगे पात्र में कामिया सिंदूर(कामख्या सिंदूर) भरकर अपने सम्मुख रखें, तथा निम्नलिखित मंत्र का 108 जाप करें –
कामाख्याये वरदे देवी नीलपर्वतावासिनी
त्व देवी जगत माता योनिमुद्रे नमोस्तुते|
अगले सात दिन तक निरंतर इस विधि से पूजा तथा जाप करें| इस पूजा के लिए लाल आसन पर बैठें तथा स्वयं भी लाल वस्त्र धारण करें|
प्रयोग: अभिमंत्रित सिंदूर चुटकी भर लेकर उसमे केसर, गंगाजल चन्दन उसी अनुपात में मिश्रित करें तथा कामाख्या मंत्र 11 बार करें| ( मंत्र लेख के प्रथम अंश कामाख्या मंत्र साधना में वर्णित है|
जाप के बाद केसर, गंगाजल आदि मिश्रित सिंदूर से तिलक लगा लें| तिलक लगाते ही आपमें सम्मोहन की शक्ति आ जाती है| जो भी आपको देखेगा वह वशीभूत हो जाएगा|
कामख्या सिंदूर प्रयोग
कामिया सिंदूर लेकर सर्वप्रथम विधि-विधान से पूजन करें, तत्पश्चात निम्नलिखित मंत्र का निरंतर 7 रविवार तक 108 बार जाप करें –
हथेली में हनुमंत बसै, भैरु बसे कपार।
नरसिंह की मोहिनी मोहे सब संसार, मोहन रे मोहनता वीर
सब वीरन में तेरा सीर , सबकी नज़र बांध दे
तेल सिंदूर चढ़ाऊँ तुझे, तेल सिंदूर कहाँ से आया?
कैलास पर्वत से आया कौन लाया?
अंजनी का हनुमंत, गौरी का गणेश लाया|
काला गोरा तोतला तीनों बसे कपार दुहाई कामिया सिंदूर की
हमें देख शीतल हो जाए सत्य नाम आदेश गुरु की सत गुरु सैट कबीर
यह मंत्र कामिया मोहन मंत्र के नाम से जाना जाता है| सात रविवार के बाद यह सिंदूर चुटकी में लेकर उक्त मंत्र 7 बार पढ़ें तथा तिलक लगा लें| इससे वशीकरण का प्रभाव उत्पन्न हो जाता है|
राजगुरु जी
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
08601454449
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment