इस नवरात्रि करें मां पीतांबरा का महा अनुष्ठान और अपने जीवन में एक नई उमंग लेकर आए और आपका जीवन खुशियों से भर जाए मां के आशीर्वाद से मां का प्रत्यक्ष आशीर्वाद पाने के लिए और अपनी समस्त मनोकामना पूरी पूरी करने के लिए करें इस बार नवरात्रि में मां पीतांबरा का अनुष्ठान .
शाबर मंत्र किसी भी जात धर्म का व्यक्ति कर सकता है स्त्री पुरुष कोई भी कर सकता है
आज काल मां पीतांबरा का इस तरह प्रचार हो रहा है कि गली के तीसरे नंबर पर पीतांबरा साधक अवश्य ही मिलेगा हाला की जानकारी जरा सी भी ना हो मां की साधना ऐसा लगता है जैसे बच्चों का खेल हो गया हो अरे मां की साधना वह है जो एक बार अगर कर लिया जाए तो जीवन में कोई भी ऐसा काम नहीं है जो हम कर ना सके
हम आप सब के बीच में मां की साधना उपस्थित करूंगा जो लोग मां की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं मां की साधना में भाग लेना चाहते हैं तो वह हमारे नंबर पर संपर्क कर सकते हैं यह सब किताब से नहीं मैंने अपने गुरु से ग्रहण किया है जो मुझे गुरु मुख से प्राप्त हुआ है
मंत्र तो हर व्यक्ति दे देता है हर व्यक्ति गुरु बनना चाहता है कोई किताब से उठाकर करता है मगर सफलता उसे नहीं मिल पाती है असल में जब मंत्र सिद्ध करने की सही विधान ही नहीं बताया जाता है तो मंत्र कैसे सिद्ध होगा मंत्र कैसे जागृत होगा जब हम मंत्र को जागृत करने की सही विधान ही नहीं पाएंगे तो कैसे मंत्र जागृत करेंगे
असल में साधना और मंत्र का अहमियत तभी पता चलेगी जब हम गुरु के चरणों में बैठकर ग्रहण करेंगे तरह-तरह जंगलों में ब्राह्मण करेंगे तब जाकर हमें मंत्रों की अहमियत और साधना का मूल मतलब समझ में आएगा
व्हाट्सएप पर ऐसे कोई साधना नहीं दे देता है जो व्यक्ति जंगलों खंडहरों तरह-तरह की जगह पर दृश्य धोखा भटका हो वह मंत्र एम साधना ऐसे नहीं देता है
मां बगलामुखी स्तंभन शक्ति की अधिष्ठात्री हैं अर्थात या अपने भक्तों को भय को दूर करके शत्रुओं और उनकी बुरी शक्तियों को नाश करती हैं मां बगलामुखी का एक नाम पितांबरा भी है इन्हें पीला रंग अति प्रिय है इसलिए इनके पूजन में पीले रंग की सामग्री का उपयोग सबसे ज्यादा होता है देवी बगलामुखी का रंग स्वर्ण के समान पीला होता है अतः साधक को माता बगलामुखी की आराधना करते समय पीले वस्त्र ही धारण करना चाहिए
देवी बगलामुखी दसमहाविद्या में आठवीं महाविद्या हैं यह स्तंभन की देवी हैं संपूर्ण ब्रह्मांड की शक्ति का समावेश है माता
बगलामुखी शत्रुनाश वाक् सिद्धि वाद विवाद में विजय के लिए इनकी उपासना की जाती है इनकी उपासना से शत्रुओं को नाश होता है तथा भक्तों का जीवन हर प्रकार की बाधा से मुक्त हो जाता है
मां बगलामुखी पूजन बगलामुखी साधना सरल अनुष्ठान विधि बगलामुखी साधना स्तंभन की सर्वश्रेष्ठ साधना मानी जाती है यह साधना निम्नलिखित परिस्थितियों में अनुकूलता के लिए की जाती है
शत्रु बाधा बढ़ गई हो
कोर्ट में केस चल रहा हो
चुनाव लड़ रहे हो
किसी भी क्षेत्र में विजय प्राप्ति के लिए
आप साधना कर रहे हैं और सफलता नहीं पा रहे हैं तो
कैसी भी समस्या हो मां आपकी हर मनोकामना अवश्य पूरी करेंगी
सरल अनुष्ठान भी पीले रंग के वस्त्र पहनकर मंत्र जाप करें एकांत कमरा हो जिसमें पूरी नवरात्रि आपके अलावा कोई नहीं जाए पीले रंग का पर्दा लगाएं ब्रह्मचारी का पालन अनिवार्य है साधना काल में प्रत्येक स्त्री को माता ही मान कर सम्मान दें हल्दि या पीली हकीक की माला से ही मंत्र का जाप होगा यह व्यवस्था ना हो पाए तो रुद्राक्ष की माला से जाप कर सकते हैं उत्तर दिशा की ओर देखते हुए जाप करें
इस नवरात्रि में मां पीतांबरा की साधना में भाग लेना चाहते हैं तो
इस नंबर पर सम्पर्क करें.
दक्षिना राशी - 1100 / रूपया मात्र
समाग्री : -
बगलामुखी यंत्र . गुटिका भोजपत्र पर निर्मित हल्दी की माला सभी प्राण - प्रतिष्ठा युक्त मन्त्र सिद्ध. संकल्पित .
राजगुरु जी
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
08601454449
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249