Friday, January 22, 2016

हर संकट के लिए





भगवान गणेश को विघ्नविनाशक कहा जाता है अर्थात इनका नाम लेने से ही हर संकट दूर हो जाता है और बड़ी से बड़ी मुश्किल आसान हो जाती है। भगवान श्रीगणेश के नीचे लिखे मंत्र का यदि विधि-विधान से जप किया जाए तो हर समस्या कुछ ही क्षणों में दूर हो सकती है। यह मंत्र इस प्रकार है-
गजाननं भूत गणादि सेवितं कपित्थ जम्बू फल चारूभक्षणं।
उमासुतं शोक विनाशकारकं नमामि विघ्रेश्वर पाद पंकजम।।
जप विधि :
- इस मंत्र जप का प्रारंभ बुधवार से करें।
- बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के पश्चात साफ वस्त्र पहनकर भगवान श्रीगणेश का पूजन करें और उन्हें दूर्वा चढ़ाएं।
- इसके बाद कुश के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का जप करें।
- कुछ ही दिनों में आपकी हर समस्या का निदान हो जाएगा।
राजगुरु जी
महाविद्या आश्रम
.किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249'
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...