Tuesday, January 19, 2016

तिजोरी कभी खाली न रखें क्योंकि...





पुरातन समय से ही धन, गहने आदि मूल्यवान वस्तुएं रखने के लिए घर में तिजोरी बनाए जाने की परंपरा है। बदलते समय के साथ इस परंपरा में भी परिवर्तन आया है क्योंकि अब पैसा, गहने आदि बैंक में रखे जाते हैं। लेकिन अगर तिजोरी(सैफ) बनवाएं तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखें-
1- कुबेर का वास उत्तर दिशा में होता है, इसलिए तिजोरी उत्तर में ही रखें। संभव न हो तो ईशान या पूर्व में भी रख सकते हैं।
2- गल्ले या तिजोरी में कुबेर यंत्र अवश्य रखें जिससे कि आपके व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होती रहे। 3- तिजोरी कभी खाली न रखें। उसमें कुछ न कुछ सदा रहना चाहिए ताकि उसकी सार्थकता बनी रहे।
4- पूजा घर में मूर्ति के नीचे कभी तिजोरी-गल्ला, पैसा नहीं रखना चाहिए अन्यथा आपका ध्यान सदैव धन पर रहेगा।
5- तिजोरी जहां तक संभव हो गुप्त स्थान पर रखें जिसकी जानकारी अन्य लोगों को नहीं होना चाहिए।
6- मुकद्मे संबंधी कागजात कभी भी नकदी व गहनों के साथ नहीं रखना चाहिए। इससे हानि हो सकती है।
राजगुरु जी
महाविद्या आश्रम
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...