Monday, August 19, 2019

ज्योतिष के 7 संकेतों से जानें, किसी को कब मिलती है सरकारी नौकरी ....






ज्योतिष के 7 संकेतों से जानें, किसी को कब मिलती है सरकारी नौकरी ....


युवाओं में आज भी सरकारी नौकरी करने के चाहत है। सरकारी नौकरी पाने के लिए ये युवा कठिन मेहनत भी करते हैं लेकिन इसमें कुछ ही सफल होते हैं। 

ज्योतिष में किसी के सरकारी नौकरी या उच्च पद प्राप्त करने के कई संकेत बतलाए जाते हैं। आइए जानते हैं कि किसी की कुंडली में वह कौन-से ग्रह योग होते हैं जो सरकारी नौकरी प्राप्ति में मदद करते हैं। 

यदि जातक की जन्म कुंडली में लग्न का स्वामी बलवान होकर दशम भाव में बैठे या दशम भाव में सभी शुभ ग्रह हों और दशम भाव का स्वामी बली होकर अपनी  या अपनी मित्र राशि में होकर केंद्र या त्रिकोण में हो तो व्यक्ति दीर्घायु होता है और उसका भाग्य राजा के समान होता है। 

यदि जन्मकुंडली के लग्न व दशम भाव में सूर्य का प्रभुत्व हो तो जातक राजनेता या राजपत्रित अधिकारी और मंगल का प्रभुत्व हो तो जातक के पुलिस या सेना के उच्च पद पर आसीन होने के संकेत मिलते हैं। 

गुरु ग्रह ...
गुरु का प्रभाव भी यश एवं कीर्ति तथा शुभ कर्म करने वाले लोगों पर देखा जाता है। अधिकतर उच्च पदों पर कार्यरत जातकों की कुंडली में बुध आदित्य योग जरूर होता है।

 जब किसी जातक की कुंडली में दशम स्थान में सूर्य, मंगल या वृहस्पति की दृष्टि पड़ रही होती है तो सरकारी नौकरी का प्रबल योग बन जाता है।

अगर किसी का लग्न मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, वृष या तुला है तो सरकारी नौकरी के लिए अच्छा योग बनते हैं।

जब कुंडली में सूर्य, वृहस्पति या चन्द्रमा एक साथ हो तो सरकारी नौकरी के लिए अच्छे योग बन जाते हैं।  

हाथ में सूर्य की दोहरी रेखा हो और बृहस्पति के पर्वत पर क्रास हो तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी करने का अवसर मिलता है।

और भी बहुत कुछ कहती है आपकी जन्मकुंडली आपके जीवन और भविष्य जुड़े हुए कुछ संकेत जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं ..

या कुंडली का विश्लेषण चाहते हैं या हस्तरेखा अंक ज्योतिष वास्तु या अन्य प्रयोग विधि उपाय प्राप्त करना चाहते हैं तो संपर्क करें और खास प्रयोग विधि और कुंडली का विश्लेषण प्राप्त करें ..



जन्म  कुंडली  देखने और समाधान बताने  की 

दक्षिणा  -  201 मात्र .

Pytam नम्बर -  9958417249

विशेष

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249



No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...