Sunday, June 14, 2020

क्या आपने कभी अपनी साधना मे बैठे होने के दौरान या गहरी नींद मे इनमें से किसी लक्षण को महसूस किया है ?





क्या आपने कभी अपनी साधना मे बैठे होने के दौरान या गहरी नींद मे इनमें से किसी लक्षण को महसूस किया है  ? 


1) कोई आपके पास आकर अदृश्य रूप मे आपसे मैथून ( काम क्रिया ) कर रहा है । 

2) जैसे कोई हवा जैसी महसूस होने वाली, अशरीरी, दृश्य या अदृश्य ताकत आपके चारो ओर मौजूद है । 

3) आपको लगता है की आपके आस पास कोई है लेकिन दिखाई नही दे रहा । 

4) कमरे की लाईट, पंखा या दरवाजे की कुंडी अपने आप ही खुल गई हो या बंद हो गई हो । या कोई चीज़ अपने आप ऊपर से नीचे गिर जाये । 

5) घर का पालतू जानवर बिना किसी स्पष्ट कारण के रो रहा हो, चिल्ला रहा हो, या बैचैन हो रहा हो । 

6) किसी भी प्रकार की कोई सुगन्ध या दुर्गन्ध आती हो । 

7) आपको अपने शरीर पर एक शक्तिशाली वायु रूपी दबाव महसूस हो रहा हो ओर आप उस दबाव से मुक्त होने के लिये छटपटा रहे हो । 

8) जैसे कोई आपका गला दबा रहा हो ओर आपका साँस घूट रहा हो । 

9) जैसे आप बहुत जोर से चिल्लाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन लाख कोशिश के बावजूद आपके मूख से आवाज नही निकल पा रही । और फिर अचानक आपकी आँख खुल जाती है और आप अपने आप को पसीने से भरा हुआ ओर दिल तेजी से धडकता हुआ और साँस तेजी से चलती हुई पाते है । 

यदि इनमे से कोई भी अनुभव आपको होते है तो इसका अर्थ है की आप के पास कुछ अच्छी या बुरी आत्माएं आ कर आपसे सम्पर्क करना चाह रही है । 

लेकिन आप घबराना मत, साधना के दौरान अक्सर ऐसा होता है । 
आप बस सात्विक तरीके से अपनी साधना जारी रखे, ऐसा होगा और फिर अपने आप सब ठीक हो जायेगा । 

चेतावनी -

सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।


विशेष -

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

महायोगी  राजगुरु जी  《  अघोरी  रामजी  》

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     

व्हाट्सप्प न०;- 09958417249


No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...