सपने में खुद को अंतरंग अवस्था में देखने का यह होता है अर्थ
सपने आपको कहीं भी ले जा सकते हैं और आपसे कुछ भी करवा सकते है ..सपनों की दुनिया का कोई दायरा नहीं होता है। सपनों में कई बार ..आपको ऐसी चीजें भी देखने को मिलती हैं जिनके बारे में आपने न पहले कभी सोचा हो और न पहले कभी देखा हो।
मगर इसके साथ ही सपनो ..में आपको अपने दैनिक जीवन से जुड़ी क्रियाएं भी दिख जातीं हैं। ..जिनका अर्थ अलग-अलग होता है। आज हम बात करेंगे ऐसे ही सपनों के ..बारे में और बताएंगे कि अगर सपने में खुद को किसी के साथ संबंध ..बनाते हुए देखा है तो क्या होता है इसका अर्थ…
सपने में सेक्स देखना
यह एक ऐसा सपना होता है जो व्यक्ति को काफी समय के लिए विचलित ..
कर देता है। ऐसा कई लोगों के साथ होता है और काफी आम बात भी है ..
लेकिन यह एक ऐसा सपना है जो व्यक्ति को हैरत में डाल देता है। ..लोग और सपनों को भुला देते हैं, लेकिन ऐसे सपनों को भुला पाना .. किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। व्यक्ति काफी देर तक इसके ..
बारे में सोचता रहता है कि आखिरकार उसे ऐसा सपना आया ही क्यों ..
सपने में खुद को पार्टनर के साथ सेक्स करते देखना
यदि आपने सपने में खुद को अपने प्रेमी या फिर अपने जीवनसाथी के ..
साथ सेक्स करते हुए देखा है तो दो अलग-अलग मतलब होते हैं। या .. तो आप दोनों के बीच का रिश्ता काफी बेहतर चल रहा है या फिर आपको अपने पार्टनर से वह सब नहीं मिल रहा जो आप चाहते हैं।
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों की राय के अनुसार, ऐसे सपनों के आने का अर्थ है कि .. असल जीवन में किसी व्यक्ति की सेक्स लाइफ में कुछ परेशानी चल ..
रही हो। या फिर उसकी अपेक्षाओं के अनुरूप सब कुछ न हो पा रहा तो इस कारण से भी ऐसे सपने आते हैं।
सपने में ऑफिस में सेक्स करने का मतलब
यह काफी अजीब है, लेकिन कई लोग ऐसे अनुभवों से गुजर चुके हैं। .. यदि आप सपने में खुद को अपने ऑफिस के किसी कर्मचारी या फिर बॉस ..के साथ ही इस अवस्था में पाते हैं तो अगले दिन से ही आप उनसे नजरें चुराना न शुरू कर दें। इसमें आपकी कोई गलती नहीं है ..ऐसे सपने आने का एक ही अर्थ है कि आपके लिए वह एक प्रेरणास्रोत ..हैं और आप उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं।
सपने में अपने फेवरिट एक्टर के साथ सेक्स
यदि आपको ऐसा सपना आया है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि यह सपना आपकी निजी जिंदगी की ओर इशारा करता है। अगर आप सपने में अपने किसी पसंदीदा स्टार के साथ सेक्स करते है ..तो इसका सीधा मतलब है कि आप अपने पार्टनर में और भी बहुत कुछ तलाश कर रहे हैं। आप उस स्टार के लुक और सक्सेस को अपने पार्टनर की खूबियों के साथ तौलते हैं।
अजनबी के साथ सेक्स
जिसे कभी न देखा हो या फिर जिसके बारे में कुछ न जानते हों और ..
उसके साथ खुद को अंतरंग अवस्था में देखना, ऐसा सपना मन में काफी घबराहट पैदा करने वाला होता है। ऐसे सपनों का एक खास अर्थ. होता है कि आपके असल जीवन से ताल्लुक रखता है। इसका अर्थ है कि आपको अपनी रियल लाइफ में कुछ सुधार करने होंगे और पार्टनर के साथ खुलकर बात करनी होगी।
और अधिक जानकारी समाधान उपाय विधि प्रयोग या ओरिजिनल रत्न की जानकारी या रत्न प्राप्ति के लिए या कुंडली विश्लेषण कुंडली बनवाने के लिए संपर्क करें
जन्म कुंडली देखने और समाधान बताने की
परामर्श दक्षिणा - 201 मात्र .
Pytam नम्बर - 9958417249
विशेष
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
राजगुरु जी
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 09958417249
No comments:
Post a Comment