परकृत बाधा नाशक यन्त्र:
यंत्र श्रंखला में एक और गोपनीय यंत्र प्रस्तुत है। यह यंत्र जहाँ भी रहता है वहाँ किसी तरह का तंत्र प्रयोग काम नही करता। बुरी नज़र नही लगती। दुश्मनो के षड्यंत्र नही चलते। घर में सदा मंगल रहता है।
||यन्त्र निर्माण विधि||
निचे यंत्र का स्वरूप दिया गया है। ठीक इसी प्रकार से यंत्र का निर्माण होगा। किसी भी शनिवार को रात्रि 10 बजे के बाद भोजपत्र पर निर्माण करे। अनार की कलम एवम् रक्त चंदन की स्याही से यंत्र लिखे।
यंत्र लिखने का कर्म अंको के बढ़ते कर्म से होगा
यथा....पहले खाने बना लेवे और फिर सबसे पहले अंक भरे 1, फिर 9,पुनः9, अब 11, फिर 25, इसके बाद 27,33,37,45,49,49,72,81,82 और अंत में 91
इस प्रकार यंत्र लिखने का कर्म पूर्ण होता है। यंत्र के सूखने के बाद इसका पूजन कर लेवे और अब जिस प्रकार अंक भरे थे उसी प्रकार हर अंक पर अपनी दाहिने हाथ की अनामिका को रख कर 11 बार ये मन्त्र बोले
ॐ चैतन्य गोरक्षनाथ नमः
अब फिर से यंत्र को धुप-दीप दिखाए और इस यंत्र को अपने घर की किसी भी दीवार पर पूर्व की और लगा देवे। प्रतिदिन सुबह शाम यंत्र के धुप करते रहे और चमत्कार देखे।
आपका प्रयोग पूर्ण हुआ अब मैं अपनी बात पर आता हु।
मैंने फिर से आप सभी के लिए तंत्र का गोपनीय विधान उजागर कर दिया है। मेरे समस्त प्रयोग,मन्त्र,यंत्र आदि वहीँ होते है जिनके लिए आप कहि न कहि अत्यधिक पैसा ख़र्च कर चुके है।
आज का प्रयोग भी ऐसा ही है कुछ। अनेक साधक इस यंत्र के नाम पर हजारो रुपये ले लेते है और होता कुछ है नही उससे।
निःसन्देह मैं पागल नही हु की आपको इतना सब कुछ बता रहा हु। यदि मैं आपके लिए इतना सोच रहा हु, इतना कर रहा हु तो बदले में मुझे भी आपसे कुछ चाहिए।
कहते है की बिना स्वार्थ के कोई कुछ काम नही करता।मैं भी नही कर रहा। तो मैं बताता हु की मुझे आपसे क्या चाहिए
मुझे चाहिए की आप इस यंत्र का निर्माण करे और अपने घर पर इसे स्थापित करे। मैं चाहता हु की आप सभी के घर पूर्णतया सुरक्षित रहे। मैं चाहता हु की मेरी बहने,बेटियां, छोटे बच्चे हमेशा खुश रहे। इस ग्रुप के हर मेम्बर का घर मेरा घर है और आर्यन के घर में कभी कोई परेशानी नही रह सकती।
आर्यन के घर में,आर्यन में,स्वयं भगवती का वास है। तो वहाँ किसी समस्या का क्या काम?
अतः सभी इस यन्त्र का निर्माण करे और सुखी रहे।
सभी आनंद में रहे, सुखी रहे।
बाकी बाते अगली पोस्ट में
अभी के लिए आज्ञा
और ज्यादा जानकारी समाधान और उपाय या रत्न या किसी भी प्रकार की विधि या मंत्र प्राप्ति के लिए संपर्क करें और समाधान प्राप्त करें
चेतावनी -
सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।
विशेष -
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
महायोगी राजगुरु जी 《 अघोरी रामजी 》
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
.
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment