हनुमान उपासना : युग की प्रासंगिकता
दुःखों, दुश्प्रवृत्तियों, कष्टों से घिरा आजका मानव यदि इससे अपना पिंड छुड़ाने का मानस भी बना ले, तो सही राह व मार्गदर्शन के अभाव में इनसे दूर जाने के स्थान पर स्वयं को इनके चक्रव्यूह में बंधा प्रतीत करता है।
कहने को हम आज इक्कीसवीं सदी अर्थात् विज्ञान युग में जी रहे हैं परंतु स्वयं की अंतरात्मा में झांक कर देखने या अंतर्मन से प्रश्न करने पर हम बारम्बार यही उत्तर पाते हैं कि ना तो हमने विकास की यात्रा की है और न ही हम प्रगति पथ पर अग्रसर हैं।
अपितु यहां तक कहना मैं तो अतिशयोक्ति नहीं मानूंगा कि हम पतन की गर्त में जा रहे हैं - क्योंकि पीड़ित मानवता, अबला नारी, जो दहेज प्रताड़ना और बलात्कार का शिकार हो रही है, युवकों का व्यभिचारी आचरण, दुष्प्रवृत्तियों का महाजाल, काम व अर्थ को अधिक महत्व देना, भौतिक सुखों की प्राप्ति की ओर अंधी दौड़।
ये सब और इतना बहुत कुछ जिसकी गिनती नहीं की जा सकती - बाधक है, उस मनुष्य के निर्माण में जिसकी उत्पत्ति ईश्वर ने पृथ्वी पर शांत वातावरण, मर्यादित आचरण व जग संचालन के लिये इस हेतु की थी कि वह ईश-वंदना व प्रभु-स्मरण कर ईश्वर को जाने। इन सभी में आज का मानव स्पष्ट रूप से असमर्थ और असफल है।
ये सभी समस्यायें अन्योनाश्रित हैं और मूल रुप से हमारे आचरण से जुड़ी हैं। हम सभी समस्याओं से स्थाई रूप से मुक्ति पाकर ऐसा जीवन व्यतीत कर सकते हैं, जो दीर्घायु, आध्यात्मिक, ईश्वर-निष्ठ, ऐश्वर्य व वैभव व सुख समृद्धि से परिपूर्ण हो। इन सभी आचरणों का मार्ग प्रशस्त करती है - हनुमान उपासना व साधना।
प्रथम दृष्टि में भले ही दुष्कर प्रतीत होता हो कि ऐसा संभव नही कि सभी दुःखों व कष्टों से इतनी सरलता से छूटा जा सकता है, परंतु यह संभव व सत्य है कि पवनपुत्र की कृपादृष्टि जिस साधक पर पड़ी, मानों वह भव सागर से तर गया।
हमारे वेद-पुराण, उपनिषद, ऐसे अकाट्य प्रमाणों से भरे पड़े हैं जिनसे ईश-साधना के द्वारा दुःखों से मुक्ति का रास्ता बतलाया गया है। इन ईश-साधनाओं में प्रमुख स्थान रखती है -
हनुमान साधना जो स्वये में यंत्र, तंत्र, मंत्र आदि का अपार भंडार लिये है, आवश्यकता तो है सिर्फ इस बात की है कि इस अतुल भंडार का प्रयोग पूरे मनोभाव व सद्-उद्देश्यों के लिये किया जाय।
चेतावनी -
सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।
विशेष -
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
महायोगी राजगुरु जी 《 अघोरी रामजी 》
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment