Tuesday, March 21, 2017

वशीकरण (सिंदूर) प्रयोग-

किसी भी बुधवार की रात्रि में पीले वस्त्र धारण करे पीले आसन पर बैठे।आपका मुख उत्तर या पूर्व की और हो।सामने बजोट पर पिला वस्त्र बिछा उस पर दत्तात्रेय यन्त्र रखे और उस यन्त्र पर सिंदूर रख दे।

घी का दीपक जलाये और मूल मंत्र का रुद्राक्ष माला से 11 माला जाप करे।जप समाप्ति पर सिंदूर को चांदी की डिबिया में संभाल कर रख ले।

अब जब भी आपको किसी से कोई कम करवाना हो तो मंत्र का मात्र 11 बार जाप करे और सिंदूर का तिलक लगाकर उस व्यक्ति के पास चले जाये,वो आपकी बात नहीं टालेगा।

जिन स्त्रियों के पति गलत संगत में हो वे इसे रोज़ अपनी मांग में भरे या तिलक लगाये।उनके पति निसंदेह सही मार्ग पर आ जायेंगे।बस आवश्यकता है साधना पर विश्वास कर उसे पूर्ण निष्ठां से करने की। मंत्र :

॥ ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं द्राम दत्तात्रेयाय नम: ॥

॥ om shreem hreem kleem glaum draam dattatreyay namah ॥

राज गुरु जी

महाविद्या आश्रम

.
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...