बुध और आपका जीवन
सूर्य के सबसे निकटतम बुध ग्रह है जिसके कारण से बुध की सारी चुंबकत्व शक्ति सूर्य के द्वारा ले ली जाती है, इसी कारण से बुध को ज्योतिष शास्त्र में एक नपुंसक ग्रह की उपाधि दी गई है
https://youtube.com/channel/UCWF8VKQJ_vL4K0-WKrGk-BA
या यूं कहिए बुध कुंडली में जिस ग्रह के साथ बैठा हो उसका गुण लेकर उसका ही जैसा परिणाम देने लगता है
बुध एक जल के समान है, जिस प्रकार आप जल को जिस पात्र में रखें जल उसकी आकृति ले लेती है, गिलास में रखे तो गिलास के आकृति, और बाल्टी में रखे तो बाल्टी की आकृति।।
वही जल का अपना कोई रंग नहीं होता, जो भी Additional Color आप डालें जल उस color में convert हो जाता है बुध का भी परिचय आप इसी रूप में ले सकते हैं ।।।
पूरे के पूरे व्यापार जगत, commercial/ Financial Sector के ऊपर बुध का प्रभाव है
विषय में गणित के ऊपर बुध का प्रभाव है
रिश्ते में आपका ननिहाल मामा मौसी के ऊपर बुध का प्रभाव है
बैंकिंग सेक्टर बुध है
चार्टर्ड अकाउंटेंट बुध है
छोटे और बड़े सभी उद्योगपति बुध हैं
पूरा का पूरा व्यापार का concept ही बहुत है
आपकी हथेली में Little Finger के नीचे उभरा हुआ भाग बुध है
यद्यपि बुध, सूर्य के समान तेज चलता है पर इस की महादशा काफी लंबी यानी 17 वर्षों के होती है
बुद्ध आपकी बुद्धि है, आपका दिमाग है, आपका मानसिक श्रम है ।।।
हरे रंग, पन्ना रत्न, और सभी प्रकार की हरी सब्जियां के ऊपर बुध का प्रभाव है ।।
कुंडली में यह बुध सूर्य के साथ बैठकर या फिर शुक्र के साथ बैठकर सबसे अच्छा परिणाम देता है ।।
बुध युवा ग्रह है, इसीलिए जितने भी टीनएजर्स हैं उनके ऊपर बुध का प्रभाव है ।।।
मनुष्य के वाणी के ऊपर भी बंद का प्रभाव है, कुशल वक्ता के साथ-साथ कुशल श्रोता भी बुध है ।।
कुंडली के पंचम भाव, दशम भाव पर यह बेहतरीन परिणाम देता है ।।।
बुध ग्रह को बुद्धि, संचार और निर्णय क्षमता का कारक माना जाता है. वैसे तो यह एक शुभ ग्रह है, लेकिन किसी क्रूर ग्रह के साथ आ जाने पर यह अशुभ फल देता है ।।।
कुंडली में बुध की स्थिति खराब हो तो त्वचा संबंधी विकार, शिक्षा में एकाग्रता की कमी और लेखन कार्य में समस्या आती है ।।।
वहीं बुध के शुभ प्रभाव से बुद्धि तेज होती है, साथ ही व्यापार, संचार और शिक्षा में उन्नति मिलती है ।।।
एक मिसाल के द्वारा बुध के उदाहरण को समझते हैं...
कभी-कभी आप कुछ ऐसे रिश्तेदार को देखते होंगे, वह जिनके समक्ष में बैठे हो उनके ही हो जाते हैं ..यानी आपके सामने आपके जैसे, और उनके सामने उनके जैसे...
बुध की भी यही प्रवृत्ति है इसीलिए बुध और रिश्तेदारों का गहरा नाता है ...
जैसा कि हमने कहा बुध जल है, वह जिस पात्र में डाला जाए वैसा ही हो जाता है ।।
शनि खुद एक ठंडा ग्रह है, और बुध भी ठंडा.. इसलिए बुध और शनि की युति को ज्योतिष में नपुंसक योग की उपाधि दी गई है ।।। (यहां बुध, शनि के साथ मिलकर शनि जैसा बन गया)
बुध बुद्धि भी है, और गुरु भी बुद्धि... इसलिए गुरु बुध की युति को बेहतरीन शिक्षा और व्यापार, धन हेतु अच्छी योग मानी जाती है ।।।
(यहां बुध गुरु के साथ मिलकर गुरु जैसा बन गया)
चुकी शुक्र धन का कारक है, इसीलिए बुध और शुक्र की युति बेहतरीन धन योग कहा जाता है ।।
बाकी ग्रहों के साथ भी ऐसा ही परिणाम को समझें ।।
किन्नरों के ऊपर बुध का प्रभाव है ।।
इसलिए बुध अगर अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो बुधवार के दिन किन्नरों को दान करना शुभ माना जाता है ।।
कुंडली में कहीं भी बुध अकेला बैठे तो अशुभ परिणाम देता है
अगर वह योगकारक हो, उदाहरण के तौर पर कन्या लग्न मिथुन लग्न और तुला लग्न में बेहतरीन परिणाम देता है ।।।
कन्या राशि पर उच्च, और मिथुन राशि में स्वराशि का होता है ।।
आयु के 32 वर्ष पर भाग्योदय कराता है ।।
मेष लग्न और कर्क लग्न को छोड़ दिया जाए तो बाकी के सभी लग्न पर यह शुभ प्रभाव ही देता है।।
बुध मोटापा का कारक नहीं है, दुबली पतली Fit & Slim Personality देता है..
अष्टमेश के साथ अगर बुध बैठे तो जातक कहीं ना कहीं खोजी प्रवृत्ति का अवश्य होता है, रिसर्च के क्षेत्र में रुचि रखता है ।।
ज्योतिष बनने के लिए भी बुध का आशीर्वाद परम आवश्यक है ।।
और अधिक जानकारी समाधान उपाय विधि प्रयोग या ओरिजिनल रत्न की जानकारी या रत्न प्राप्ति के लिए या कुंडली विश्लेषण कुंडली बनवाने के लिए संपर्क करें
जन्म कुंडली देखने और समाधान बताने की
दक्षिणा - 501 मात्र .
पेटियम नम्बर ==9958417249
गूगल पे नम्बर ==== 9958417249
फोन पे =======6306762688
चेतावनी -
सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।
विशेष -
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
महायोगी राजगुरु जी 《 महायोगी अघोराचार्य 》
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 09958417249
No comments:
Post a Comment