क्या आप नौकरी को लेकर बेहद परेशान हैं?
क्या आप कड़ी मेहनत करते हैं, फिर भी परिणाम अच्छे नहीं मिलते? क्या आप शादी को लेकर परेशान हैं, या आपकी शादी अच्छी नहीं चल पा रही है?
यदि ऐसा है, तो आप अपनी जन्मकुंडली देखें, कहीं उसमें काल सर्प योग तो नहीं?
https://youtube.com/channel/UCWF8VKQJ_vL4K0-WKrGk-BA
यहाँ से जानिये आपकी कुंडली में कालसर्प योग है या नहीं -
अगर है, तो निश्चित तौर पर आप किसी न किसी परेशानी से जरूर जूझते रहेंगे।
ज्योतिष की भाषा में कालसर्प दोष तब बनता है, जब राहु और केतु के मध्य समस्त ग्रह आ आते हैं।
कुंडली में बनने वाला कालसर्प कितना दोष पूर्ण है यह राहू और केतु की अशुभता पर निर्भर करता है !
कहा जाता है जब किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में कालसर्प दोष होता है तो उसके जीवन में कुछ भी व्यवस्थित नहीं चलता। वह जीवन भर अनेक प्रकार की कठिनाइयों से जूझता रहता है !
और उसे सफलता उसके अंतिम जीवन में प्राप्त हो पाती है, उसको जीवन भर घर, बहार, काम काज, स्वास्थ्य, परिवार, विवाह, कामयाबी, नोकरी, व्यवसाय आदि की परेशानियों से सामना करना पड़ता है ! बैठे बिठाये बिना किसी मतलब की मुसीबते उसे जीवन भर परेशान करती है !
यह योग कुण्डली के सभी अच्छे योगों को नष्ट कर देता है।
कालसर्प योग मुख्यत: बारह प्रकार के माने गये हैं।जैसे की अन्नंत काल सर्प योग यह तब बनता है जब जातक के जन्मांग के प्रथम भाव में राहु और सप्तम भाव में केतु हो , इसकी वजह से जातक के घर में कलह होती रहती है। मानसिक रूप से व्यक्ति परेशान रहता है.
यदि आप जानना चाहते हैं कि आपकी कुंडली में काल सर्प योग है या नहीं।अगर है तो कौन सा है तो कौन सा है और आप इसका क्या उपाय करे.
और अधिक जानकारी समाधान उपाय विधि प्रयोग या ओरिजिनल रत्न की जानकारी या रत्न प्राप्ति के लिए या कुंडली विश्लेषण कुंडली बनवाने के लिए संपर्क करें
जन्म कुंडली देखने और समाधान बताने की
दक्षिणा - 501 मात्र .
पेटियम नम्बर ==9958417249
गूगल पे नम्बर ==== 9958417249
फोन पे =======6306762688
चेतावनी -
सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।
विशेष -
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
महायोगी राजगुरु जी 《 महायोगी अघोराचार्य 》
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 09958417249
No comments:
Post a Comment