कामाख्या देवी विशेष साधना अंबुबाची मेला पर्व (जून 23 शुक्रवार - जून 26 सोमवार )
इस साल इस मेले का समय शुरु होता है 23 जून से इस दौरान कामाख्या साधना कर सकते हैं
https://youtube.com/channel/UCWF8VKQJ_vL4K0-WKrGk-BA
कामाख्या देवी तंत्र में एक विशेष देवी है और छठ कर्म करने वाले हर एक तांत्रिक की सबसे प्रिय देवी है क्योंकि व्यक्ति की कामनाओं का कोई अंत नहीं होता है और उसका कोई सीमा नहीं होता है कुछ भी कामना हो सकती है तो कामनाओं की प्रधान देवी माता कामाख्या की मंत्र जाप से कोई भी कार्य या कामनाओं को पूर्ण किया जा सकता है इसीलिए कोई भी तांत्रिक कामाख्या मंत्र सिद्धि करके उनके पास आने वाली कोई भी व्यक्ति का काम बड़े आसानी से कर के दे सकता है
कामाख्या देवी को सर्वेश्वरी सिद्धेश्वरी एवं कामेश्वरी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह देवी सब कुछ प्रदान करने में समर्थ है इसीलिए उन्हें सर्वेश्वरी कहा जाता है देवी कामाख्या कोई भी सिद्धि प्रदान करने में समर्थ है इसीलिए उन्हें सिद्धेश्वरी कहा जाता है और जैसे मैंने ऊपर में कहा कि कोई भी कामनाओं की पूर्ति यह करने में समर्थ है इसीलिए इन्हें कामेश्वरी भी कहा जाता है अंबुबाची मेला के बारे में मैंने अभी काफी सारा जानकारी दिया है तो फिर वह सारा दोहराने का कोई मतलब नहीं है आप सब यह जान लीजिए यह समय मां कामाख्या साधना करने का सर्वश्रेष्ठ समय है चाहे आप आम ग्रस्त व्यक्ति हो या आप तंत्र की गोपनीय सिद्धियों को प्राप्त करना चाहते हो या अगर आप योगी हो और योगिक सिद्धियों को प्राप्त करना चाहते हो आप इनकी साधना कर सकते हैं बस इतना ही ध्यान रखें कि किसी भी स्त्री के प्रति गलत भावना मन में ना रहे साधना के दौरान या फिर आप किसी भी स्त्री के ऊपर अत्याचार ना कर रहे हो इसके अलावा कामाख्या साधना में कोई भी सावधानी पालन करने की जरूरत नहीं पड़ती है
कामाख्या साधना आप प्रचलित विधान के अनुसार कर सकते हैं जैसे मैंने ऊपर पोस्ट में कहा है या फिर अब कहे गए नियमों के अनुसार भी कर सकते हैं, ऊपर वाले पोस्ट में हम सिर्फ उनके बीज मंत्र का ही साधना कर रहे थे इस बार हम उनके तीनों स्वरूपों का साधना करेंगे,
साधना इस प्रकार करें
सबसे पहले आपको एक स्टील का प्लेट लेना है और सरसों का तेल और कुमकुम से मिश्रित एक पेस्ट बनाकर प्लेट में त्रिकोण का चित्र बनाना है
त्रिकोण का निचला हिस्सा आपके और होनी चाहिए और आपका मुंह अगर सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए हो रहा है यह साधना तो उत्तर की दिशा होनी चाहिए वशीकरण व सम्मोहन के लिए किया जा रहा हो तो पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर होनी चाहिए शत्रु नाश या तंत्र नाश के लिए किया जा रहा हो तो दक्षिण दिशा की ओर होनी चाहिए
त्रिकोण के अंदर आपको कामाख्या बीज मंत्र त्रीं लिखना है और तीन कोनों में तीन दीपक जलाना है जो सरसों का तेल का भी हो सकता है या फिर आप ही का भी जला सकते हैं अगर घी का दीपक जला रहे हो तो उसमें थोड़ी सी कुमकुम डाल दे
ध्यान रखिए कामाख्या में हर चीज तीन संख्या का होता है इसीलिए आपको अगरबत्ती भी 3 लगाना होगा और प्रसाद भी 3 देना है,वस्त्रों और आसन दोनों ही लाल होंगे,कामाख्या का मूल माला होता है लाल मूंगे का माला लेकिन उसे इस कम समय में प्राप्त करना या फिर असली लाल मूंगे का माला प्राप्त करना संभव नहीं है इसके लिए आप कोई भी रुद्राक्ष माला करो सबसे पहले पानी से अच्छी तरीके से बिगो ले फिर उसको कुमकुम से भर दे और अच्छे तरीके से उस माला को लाल कुमकुम से रंग दे इस प्रकार यह माला कामाख्या साधना में उपयोगी बन जाता है
साधना विधान इस प्रकार है-
हाथ में जल लेकर यह संकल्प करें- मैं सर्वेश्वरी सिद्धेश्वरी और कामेश्वरी देवियों का संयुक्त मंत्र जाप अनुष्ठान कर रहा हूं मेरे अमुक (यहां पर आप अपना कामनाओं को कहें) कामनाओं की पूर्ति हेतु मुझे इसमें सिद्धि प्राप्त हो और ऐसा कह कर जल नीचे छोड़ दे
एक माला गं मंत्र का जाप करें
एक माला अपने गुरु मंत्र का जाप करें हमसे दीक्षित व्यक्ति यहां पर नवार्ण मंत्र का जाप करें
एक माला ऊं भ्रं उमानंद भैरवाय नमः का जाप करें (यह मां कामाख्या के भैरव है)
तीन माला त्रीं बीज मंत्र का जाप करें
तीन माला ऊं ह्रीं सर्वेश्वरी दिव्यै नमः का जाप करें
तीन माला ऊं ह्रीं सिद्धेश्वरी दिव्यै नमः का जाप करें
तीन माला ऊं ह्रीं कामेश्वरी दिव्यै नमः का जाप करें
तीन माला त्रीं बीज मंत्र का जाप करें
जाप समर्पण और क्षमा प्रार्थना- हाथ जोड़कर प्रार्थना करें मैं मेरा समस्त मंत्र जाप सर्वेश्वरी सिद्धेश्वरी और कामेश्वरी देवी को देता हूं जो भी मनोकामना या संकल्प लेकर मैंने यह मंत्र जाप अनुष्ठान किया मुझे उस में सिद्धि प्राप्त हो ज्ञात अज्ञात में मेरे से अगर कोई भूल या त्रुटि हुआ हो तो मुझे क्षमा करें
चेतावनी- किसी को हानि पहुंचाने के लिए या बुरा करने के लिए इस साधना को कदापि ना करें आपका विनाश निश्चित है इससे आपको कोई नहीं बचा सकता
साधना समाग्री दक्षिणा === 1500
पेटियम नम्बर ==9958417249
गूगल पे नम्बर ==== 9958417249
फोन पे =======6306762688
चेतावनी -
सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।
विशेष -
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
महायोगी राजगुरु जी 《 अघोरी रामजी 》
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 09958417249
No comments:
Post a Comment