अपार धन प्राप्ति हेतु सिद्ध काली कौड़ी -
जब समुद्र मंथन हुआ था तब उसमे से १४ रत्नो की प्राप्ति सृष्टि में हुई थी। ... जिसमे पंच जन्य शंख निकले थे उसी रत्नो में से एक प्रकार हैं , जो कौड़ी के स्वरुप में हैं। जो निम् लखित हैं
चौदह (14) रत्नों की प्राप्ति-
समुद्र मंथन के बाद जो चौदह (14) रत्नों की प्राप्ति हुई थी जो निम्नलिखित हैं:-
श्री, मणि, रम्भा, वारुणी, अमिय, शंख, गजराजहलाहल (विष)कामधेनुउच्चे: श्रवा (अश्व)ऐरावत हाथीकौस्तुभ मणिकल्पद्रुमरंभालक्ष्मीवारुणी (मदिरा)चन्द्रमापारिजात वृक्षपांचजन्य शंखधन्वन्तरि (वैद्य)अमृत
.. इसमें अलग अलग रंग की कौड़िया भी प्राप्त हुई जैसे , सफ़ेद , पिली , लालभूरि , और बहोत ही दुर्लभ काली कौड़ी जो पुराने ज़माने में लोग इसका धन के स्वरुप इस्तेमाल करते थे ।
...(. एक पुराने कहावत के अनुसारआज भी कहा जाता हैं की इसकी औकात २ कौड़ी की नहीं हैं। ).. तो मित्रों ये वही कौड़ी हैं , जो धन के संचय में बहोत उपयोगी हैं। जिसे की माँ लक्ष्मी का स्वरूप माना गया हैं
... जिसमे विशेषत अति दुर्लभ काली कौड़ी का महत्व हैं.। .. इस कौड़ी के कुछ ख़ास तांत्रिक प्रयोग हैं ...... जो निम्न लिखित हैं। ..
(अलग अलग रंग की कौड़ियों के अलग अलग प्रयोग -)
एक समुद्री जीव हैं जो कौड़ी नामक हैं, जिसके शरीर के ऊपर का आवरण मजबूत होता हैं। .....
उस समय में इसका व्यापक प्रयोग मुद्रा के चलन के रूप में होता था।
समय के साथ-साथ मुद्रा का स्वरुप बदलता चला गया। कई दशक पूर्व तक इसका चलन चौसर, चौपड़ आदि खेलों में पासे के रूप में खूब होता था। बच्चों को कौड़ी से खेलते हुए प्रायः देखा जाता था।
समुद्री जीवों के संरक्षण नियमों के कारण धीरे-धीरे कौड़ी आज प्रायः दुर्लभ हो गयी हैं ।तांत्रिक प्रयोगों में हो रहे व्यापक प्रयोग के कारण भी अच्छी श्रेणी की कौड़ियों की कमी होने लगी।सौभाग्य से उच्च श्रेणी की कौड़ियाँ आसानी से प्राप्त हो जाएं तो आप भी सरल उपायों द्वारा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं। ..
कुछ कौड़ियो के तांत्रिक प्रयोग -
* लाल कपड़े में एक बड़ी पीली कौड़ी बांधकर अपने कैश बॉक्स में अभिमंत्रित कर रख लें, तोह आशातीत धन लाभ होने के आसार बढ़ जाते हैं। ..
* ७ पीली कौड़ी, सात हल्दी की अखण्डित गांठ को लेकर अभिमंत्रित करके एक पीले रंग के कपड़े में बांधकर घर में स्थापित कर लें। वहाँ सदैव प्रेम, स्नेह और भाग्योदय का वातावरण बना रहता हैं |
* काले रंग कौड़ी काले कपड़े में बांधकर उसे मन्त्रित कर के अपने शत्रु के घर में दबा दें।तो वह मित्रता से व्यवहार करने लगेगा।
* बालक यदि नींद में सपने में डर जाताहो तो उसके सिरहाने एक पीली बड़ी कौड़ी हिरन की झिल्ली में बांध कर रख दें। तो बालक नींद में डरना बंद हो जाता हैं ।
* पूनम की रात में किये जाने वाला तांत्रिक काली और पिली कौड़ी का खास प्रयोग -पूनम की रात नौ लाल रंग के गुलाब के फूल, नौ पीली बड़ी कौड़ी और ९ काली कौड़ियां के साथ एक - एक गुलाब पुष्प ( शाबरी मंत्र से अभिमंत्रित कर ) लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपनी दुकान, कार्यस्थल पर रख देने से आप देखेंगे कि आपकी आय में दिन ब दिन बढ़ोत्तरी होने लगी है।
* एक काली कौड़ी तथा मालती पुष्प की जड़ पीले कपड़े में बांध करके उसे मन्त्रित कर ताबीज़ की तरह गले में धारण कर लेंने से क़र्ज़ से मुक्ति एवं धन लाभ में आशातीत लाभ होता हैं। ...
* अपने घर का निर्माण करते समय उसके
ईशान्य उत्तर कोने की नीव में मंत्र से अभिमंत्रित ९९असली पीली कौड़ियां दबा देने से । वास्तु दोष एवं उस जगह में होनेवाले निगेटिव असर , अथवा दुष्परिणाम से सुरक्षा होकर घर सुरक्षित रेहता हैं | इसमें कोई शंका नहीं
ऐसे बहोत से कौड़ियों के तांत्रिक प्रयोग हैं जिसे हम आसानी से कर सकते हैं।
... बशर्ते कौड़ियां असली हो , आजकल बाजार में कुछ लोग ( फाइबर प्लास्टिक )की कौड़ियां बेच रहे हैं जो दिखने में हूब हु कौड़ी की तरह दीखता हैं , जिसका आम व्यक्ति को परख नहीं होती। .. जिसका उपयोग शून्य मात्र हैं। .. तो मित्रों नकली कौड़ियों से बचे। ...
किसी साधक मित्रों को अगर कौड़ियों की आवशकता हो , वो हमसे अवश्य प्राप्त कर सकते हैं। ..
राज गुरु जी
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
08601454449
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment