कर्ज खत्म करने के लिए क्या करें
एक बहुत ही आजमाया हुआ कारगर उपाय है जिससे हर किसी को इस
मुसीबत से छुटकारा मिल सकता है | जिन लोगों ने इस उपाय को किया
है न केवल कर्ज से मुक्त हुए हैं बल्कि धनी भी बन गए हैं | आवश्यकता
है तो बस विशवास की, श्रद्धा की और समर्पण की |
गणेश जी को ऋणहर्ता माना गया है | उन्ही की कृपा से आपको कर्ज से
हमेशा के लिए मुक्ति मिल सकती है | पूरे विशवास के साथ किसी भी
मंगलवार की सुबह गणेश जी के आगे आसान बिछाकर बैठ जाएँ | धूप
दीप से पूजन करने के बाद हाथ में जल लेकर संकल्प लें | ४० दिन, ६
महीने या कर्ज की आयु के अनुसार ९ महीने नीचे लिखे गणेश मन्त्र का
प्रतिदिन ३ माला जप करें |
ओम गणेश ऋणं छिन्दि छिन्दि वरेण्यम हूं नमः फट
जप के दोरान धूप दीप जलता रहना चाहिए और इस साधना के समाप्त
होने तक इस मन्त्र का जिक्र किसी से मत करें | पहले १५ दिन के भीतर
ही आपको आशा की किरण दिखाई देने लगेगी |
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
चेतावनी -
सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।
विशेष -
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
राजगुरु जी
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment