श्रीयंत्र स्वयं सिद्ध करेँ।
वैसे तो इसकी सिद्धी इतनी लंबी और कठिन है कि शायद 10 वर्ष या 1जीवन भी कम पड़े पर T.V. पर बिकने वाले और चमत्कारोँ के दावे करने वालोँ यंत्रोँ के धोखे मेँ न आकर नवरात्र के पर्व पर घर मेँ खुद ही श्रीयंत्र सिद्ध करेँ क्योँकि उन्हे(T.V. वाले को) भी आपकी पूजा एवँ श्रद्धा जाग्रत करती है न कि बेचने वाले।
सर्वप्रथम अपनी श्रद्धानुसार चाँदी, ताँबा या स्फटिक का यंत्र ले आएँ और सम्भव हो तो समस्त नवरात्र यानि प्रतिपदा से नवमी पर्यन्त करें जो सर्वोत्तम होगा।यदि न कर पाएं तो पञ्चमी, अष्टमी या नवमी को स्नानादि के बाद स्वच्छ वस्त्र पहने।
एक लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उसपर चावल की ढेरी बनाएँ फिर एक थाली पर अष्टगंध से अष्टदल बनाकर उस पर यंत्र स्थापित करेँ।
अब यंत्र को गँगाजल तथा पँचाम्रत से स्नान कराते हुए इस मंत्र
"ऐँ ह्रीँ श्रीँ महालक्ष्मयै नमः"
का 108 जप करेँ और फिर शुद्ध जल से स्नान करा कर चावल की ढेरी पर स्थापित करेँ।
यंत्र के दाँयी ओर श्री गणेश व बाँयी ओर भगवान विष्णु का प्रतिमा या चित्र रख आह्वान व पूजन करेँ।
अब यंत्र की शोडषोपचार या पंचोपचार पूजा करेँ, कमल, लाल कनेर, गुलाब, अनार के फूल, नारियल, बेलपत्र एवं बेल फल, नैवेद्य अर्पित करेँ और 51 या 108 बार श्रीसूक्त का पाठ निम्न मंत्र से सम्पुट करते हुए करेँ
"ऊँ श्रीँ हीँ श्रीँ कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीँ हीँ श्रीँ ऊँ महालक्ष्मयै नमः"।
सम्पुट ऐसे करेँ यानि "1 मंत्र -1 सूक्त/ श्लोक- 1 मंत्र, 1 मंत्र -1 सूक्त/ श्लोक- 1 मंत्र" और पाठ पूर्ण होने के बाद आरती कर भोग लगाएँ तथा प्रसाद बाँटेँ व यंत्र को घर के मंदिर, तिजोरी मेँ स्थापित करेँ व सामग्री को प्रवाहित कर देँ।
प्रतिदिन श्रीसूक्त का 1 पाठ अवश्य करेँ तथा हर पूर्णिमा एवं अमावस्या पर सम्पुटित पाठ के साथ 1 माला मँत्र जप करेँ। कुछ ही दिनो मेँ आप इसका प्रभाव देखेँगे और माँ के आशीष से आपके कष्टोँ का नाश होगा तथा अन्ऩ, धन, यश व स्वास्थ्य का लाभ व उन्ऩति होगी।
अन्य किसी जानकारी, समस्या समाधान हेतु सम्पर्क कर सकते है
चेतावनी -
सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।
बिना गुरू साधना करना अपने विनाश को न्यौता देना है बिना गुरु आज्ञा साधना करने पर साधक पागल हो जाता है या म्रत्यु को प्राप्त करता है इसलिये कोई भी साधना बिना गुरु आज्ञा ना करेँ ।
विशेष -
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
महायोगी राजगुरु जी 《 अघोरी रामजी 》
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
.
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
08601454449
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment