सन स्टोन
इस रत्न को रूबी का उपरत्न माना जाता है। जो लोग माणिक मँहगा होने के कारण धारण नहीं कर सकते, वह इसे धारण कर सकते हैं. इस रत्न पर सूर्य का स्वामित्व है .
अतः यह रत्न बहुत ही प्रभावशाली होने के साथ साथ जिस जातक की कुंडली में सूर्य अशुभ घर में विराजमान है तथा सूर्य के अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें यह रत्न धारण करने से सूर्य के दोषों से मुक्ति मिलती है।
इस रत्न को रूबी का उपरत्न माना जाता है। जो लोग माणिक मँहगा होने के कारण धारण नहीं कर सकते, वह इसे धारण कर सकते हैं. इस रत्न पर सूर्य का स्वामित्व है .
अतः यह रत्न बहुत ही प्रभावशाली होने के साथ साथ जिस जातक की कुंडली में सूर्य अशुभ घर में विराजमान है तथा सूर्य के अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें यह रत्न धारण करने से सूर्य के दोषों से मुक्ति मिलती है।
किसे धारण करना चाहिए
ज्योतिष के अनुसार सनस्टोन रत्न सूर्य से संबंधित है और यह मीन, सिंह और तुला राशि पर अधिकार रखता है इसलिए मीन, सिंह और तुला राशि के जातकों के लिए यह रत्न लाभकारी होता है।
सूर्य की तरह ही यह रत्न जातक को तेजवान, निडर, साहसी और ताकतवर बनाता है।
इस रत्न के प्रभाव से तनाव से मुक्ति मिलती है और मानसिक परिपक्वता आती है।
इस रत्न को धारण करने से निर्णय क्षमता का विकास होता है और विचारों में सकारात्मकता आती है।
यह रत्न व्यक्ति को समाज में मान-प्रतिष्ठा दिलाता है तथा अच्छे गुणों का विकास कराता है।
मौसम में बदलाव के कारण होने वाली बिमारियों से बचने के लिए भी इस रत्न को पहनना लाभदायक होता है।
सत्ता और राजनीती से जुड़े लोगो को सनस्टोन अवश्य धारण करना चाहिए क्योकि यह रत्न सत्ता धारियों को एक ऊँचे पद तक पहुचाने में बहुत सहायता करता है।
कब और कैसे धारण करे:-
सनस्टोन रविवार के दिन सोने की अंगूठी, ब्रेसलेट या लॉकेट में जड़वाकर अनामिका अंगूली में पहनना चाहिये ताकि पहनने वाले को इसका लाभ मिल सके लेकिन इससे पहले अंगूठी, ब्रेसलेट या लॉकेट को कच्चे दूध व गंगाजल के मिश्रण में डुबोए रखें ताकि वह शुद्ध हो जाए। इसके बाद पूजा-अर्चना करने पर ही यह रत्न धारण करना चाहिए।
याद रखे कि अंगूठी, ब्रेसलेट या लॉकेट मे सनस्टोन कम से कम सवा पांच रत्ती का अवश्य होना चाहिये।
₹1100
जादा जानकारी और समाधान और उपाय या रत्न विश्लेषण समाधान प्राप्त के लिए सम्पर्क करे।
जन्म कुंडली देखने और समाधान बताने की
दक्षिणा - 300 मात्र .
paytm number - 9958417249 .
विशेष
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें.
महायोगी राजगुरु जी 《 अघोरी रामजी 》
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
.
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
08601454449
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment