यदि आप मुझसे कुछ सीखना चाहते है तो परिश्रम तो करना ही होगा। किसी को दो दिन में तारा चाहिए,तो किसी को ९ दिन में छिन्नमस्ता,किसी को ५ दिन में मातंगी सिद्ध करना है तो,किसी को ११ दिन में भुवनेश्वरी। कितनी बचकानी बात है. मेरा उद्देश्य किसी के ह्रदय को पीड़ित करना नहीं है.अगर किसी को दुःख हुआ हो तो हाथ जोड़कर क्षमा प्रार्थी हु.परन्तु कभी कभी व्यर्थ का रोग मिटाने के लिए कड़वे वचनो कि औषधि आवश्यक हो जाती है.
Wednesday, July 4, 2018
महाकाल संग मा कामख्या
योनि ओर अध्यात्म का क्या रिश्ता है एक छोटी सी बात(पुराणों वे अनुसार)
योनी तंत्र के अनुसार (जो माता पारवती और भगवान् शिव कासंवाद है ) ब्रह्मा ,विष्णु और महेश तीनों शक्तियों का निवासप्रत्येक नारी की योनी में है क्योंकि हर स्त्री देवी भगवती का ही अंशहै ।
दश महाविद्या अर्थात देवी के दस पूजनीय रूप भी योनी में निहित है. अतः पुरुष को अपना आध्यात्मिक उत्थान करने के लिएमन्त्र उच्चारण के साथ देवी के दस रूपों की अर्चना योनी पूजाद्वारा करनी चाहिए।
योनी तंत्र में भगवान् शिव ने स्पष्ट कहा हैकी श्रीकृष्ण ।
श्रीराम और स्वयं शिव भी योनी पूजा से ही शक्तिमानहुए हैं । भगवान् राम ,शिव जैसे योगेश्वर भी योनी पूजा कर योनीतत्त्व को सादर मस्तक पर धारण करते थे ऐसा योनी तंत्र में कहागया है क्योंकि बिना योनी की दिव्य उपासना के पुरुष कीआध्यात्मिक उन्नति संभव नहीं है ।
सभी स्त्रियाँ परमेश्वरी भगवतीका अंश होने के कारण इस सम्मान की अधिकारिणी हैं”।
अतःअपना भविष्य उज्जवल चाहने वाले पुरुषों को कभी भी स्त्रियों कातिरस्कार या अपमान नहीं करना चाहिए ।
कृपया अब कोई मत पूछना की योनि ओर अध्यात्म का क्या रिश्ता है।
राजगुरु जी
महाविद्या आश्रम ( राजयोग पीठ ) ट्रस्ट
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
8601454449
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि
।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...
-
ईच्छा पुर्ति मनसा देवी साधना:- मनसा देवी एक निराली देवी है।माना जाता है ए प्रभु शिव का मानस पुत्री है।मनसा का आर्थ है ई...
-
तीव्र विद्वेषण प्रयॊग यह प्रयॊग आप कृष्ण पक्ष शनिवार रात्रि से आरम्भ करे यह प्रयॊग ४० दिन का है किन्तु जादा समय नहीं लगता, स्न...
-
धूत विजय करक प्रयोग जो लोग जुआ , सट्टा , मटका , रेसकोर्स , इत्यादि खेलने के शौक़ीन हों अथवा जिन्होंने इस शौक को ही अपना व्य...
No comments:
Post a Comment