Monday, July 2, 2018

श्रीदेवी कवच

श्रीदेवी कवच- आर्थिक उन्नति और ऐश्वर्य प्राप्ति में सहायक सौभाग्यतारिणी कवच- दुर्भाग्य नाशक और कार्य में सफलता हेतु सारस्वत कवच – स्मरण शक्ति और विद्यार्जन में सहायक विघ्नेश्वर कवच- सभी प्रकार की विघ्न बाधाओं से सुरक्षा हेतु रुद्रमृत्युन्जय कवच – अकाल दुर्घटना और प्रेत बाधा और रोग नाश में सहायक वल्गाशत्रुन्जयी कवच – शत्रुओं से रक्षाकारी और झूठे मुकदमों तथा राज्य बाधा की उलझन से निकलने में सहायक क्लींकारी सिद्ध कवच – नौकरी और व्यवसाय में सफलता प्रदायक राहू रोग नाशक कवच –असाध्य रोगों को साध्य करने हेतु मार्ग दिखाने में सहायक पंचतत्व कवच – असाध्य कार्यों को सरल करने में और त्रिदोषों वात-पित्त-कफ जैसे रोगों का नाश करने में सहायक ऋणमोचक भूमिसुत कवच – कर्जों से राहत प्राप्ति हेतु तंत्र बाधा निवारण कवच – तांत्रिक बाधाओं और अभिचार कर्मों से पूर्ण रक्षाकारक काली सम्मोहन कवच- मोहन क्षमता से युक्त और पूर्ण आत्मविश्वास प्रदायक मातृ शक्ति युक्त नवग्रह कवच – ग्रह माताओं की शक्ति युक्त नवग्रह की अनुकूलता पाने में सहायक अघोर विवाह बाधा निवारक कवच – विवाह में आ रही बाधाओं का निवारण करने में सहायक भविष्य में और भी कई कवचों का निर्माण किया जायेगा,जिसकी सूचना समय समय पर दी ही जायेगी | इनमे से किसी भी कवच या यन्त्र का निर्माण सहज नहीं है और ना ही इनका निर्माण कार्य इनके नाम को पढ़ने जितना सरल ही है | हर कवच की निर्माण व चैतान्यीकरण क्रिया दुसरे से भिन्न भिन्न हैं | कोई साबर पद्धति से सिद्ध होगा तो कोई कापालिक... किसी का निर्माण मुस्लिम तंत्र के द्वारा होगा तो किसी का तीव्र तांत्रिक विधान के द्वारा | कोई वेदोक्त मन्त्रों से अभिषिक्त होगा तो कोई पूर्ण शाक्त तंत्र से | साथ ही इनकी निर्माण सामग्री तथा यज्ञ सामग्री आदि भी भिन्न भिन्न होगी... इनका निर्माण जहाँ आर्थिक रूप से महंगा होगा वही कठोर परिश्रम और ज्ञान का भी प्रयोग इनमे होगा,ताकि जो भी निर्मित हो अद्विय्तीय, तथा पूर्ण प्रभाव कारी हो | किन्तु आप सभी निश्चिन्त रहे आपको कोई व्यय नहीं उठाना है,आप मात्र इन्हें अपने तथा परिवार के लिए प्रयोग कर,अपना कर देखिये और तंत्र को सराहिये | तंत्र की स्थापना ही मेरा जीवन उद्देश्य है | और सदगुरुदेव के श्री चरणों में मेरी अश्रु और कर्मांजलि भी| राजगुरु जी महाविद्या आश्रम ( राजयोग पीठ ) ट्रस्ट किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें : मोबाइल नं. : - 09958417249 08601454449 व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...