Monday, July 23, 2018

यह उपाय ना तो किसी किताब में मिलेगा ना ही इंटरनेट पर यह उपाय केवल रावण संहिता के प्राचीन और ताम्रपत्र लिखित

यह उपाय ना तो किसी किताब में मिलेगा ना ही इंटरनेट पर यह उपाय केवल रावण संहिता के प्राचीन और ताम्रपत्र लिखित धन आकर्षक श्री लक्ष्मी इत्र बनाने का विधान आज के समय मे हर कोई धन के लिए प्रयास करता है सुबह से लेकर शाम तक धन के लिए भागादौड़ी करता है परन्तु धन की देवी हैं महालक्ष्मी जी माँ लक्ष्मी को प्रसन्न कर लिया जाए तो धन की कमी नहीं रहती आज हम आपको ऐसी एक विधि बता रहे हैं जिसको करने के बाद आप रोज माँ लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं इस इत्र का निर्माण करने के लिए आप सबसे पहले शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी के चरणों मे एक बड़ा सी देसी घी की दीपक प्रज्ज्वलित करें अब एक बड़ा सा बर्तन लेकर उसमे १ किलो काली मिटटी डाल दें. अब इसमें किलो पानी डालें अब इसने एक किलो गुलाब के फूल डालें अब २० ग्राम साबुत लौंग डालें २० पान के पत्ते ( साबुत) डालें अब इसे पकने रख दें इसे २ घंटे पका लें अब इस इत्र को छान कर किसी कांच के बर्तन मे भर लें और माँ ल्क्स्मी के चरणों मे रख दें अब इस शक्तिशाली लक्ष्मी आकर्षक मंत्र ऊँ महाशक्ति वेगेन, आकर्षय आकर्षय मणिभद्र स्वाहा के १००८ जाप करें ध्यान रखें कि पूरी प्रक्रिया के दौरान माँ लक्ष्मी जी के चरणों मे दीपक जलता रहे अब इस इत्र को स्प्रे वाली शीशी मे भर लें और नियम से लगाएं यह इत्र माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने मे सहायता करेगा राज गुरु जी महाविद्या आश्रम ( राजयोग पीठ ) फॉउन्डेशन ट्रस्ट किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें : मोबाइल नं. : - 09958417249 08601454449 व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...