Wednesday, July 25, 2018

चमत्कारी साधना

चमत्कारी साधना सामिग्री लक्ष्मी जी चित्र या प्रतिमा नारियल खीर पंच मेवा की मीठा पान बतासे कमल गठ्ठे 11 गोमती चक्र 5 कोङी 11 गुलाब का हार चंदन, शिंदूर, चावल, चोकी, लाल कपङा सर्वप्रथम एक लकड़ी के बाजोट या चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं |उस पर चार जगह आटा और हल्दी के मिश्रण से अष्टदल कमल बनाएं |खाली जगह पर चावल बिछाएं | अब माँ लक्ष्मी को स्थापित करें उनकी पंचोपचार विधी से पुजा अर्चना करे पूजा के बाद सभी प्रसाद माँ को अर्पण करे गोमती चक्र और कोङी चढ़ाएं कमल गट्टे की माला से 31 माला *ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः * ईस मंत्र की करे या 21 माला ईस मंत्र की *||ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥ *एक विशेष बात ये सब क्रिया चन्द्रमा की चांदनी मे ही करनी है* अगले दिन प्रताकाल: कोङी और गौमती चक्र लाल कपङे मे बाधकर तिजोरी मे रखें एक गोमती चक्र का लाकेट वनबाकर गले मे धारण करे 2 गोमती चक्र अपने पर्स मे रखें बाकी बचा सामन तिजोरी मे रखें *ये गोमती चक्र अपके आगे आने वाली हर रूकावट को खत्म करेगा* *यह एक सफल प्रयोग है पिछले 5 साल से करा रहा हूँ और खुद भी करता है* *ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥* राजगुरु जी महाविद्या आश्रम ( राजयोग पीठ ) फॉउन्डेशन ट्रस्ट किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें : मोबाइल नं. : - 09958417249 08601454449 व्हाट्सप्प न०;- 9958417249

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...