हस्तरेखा:
हाथ की लकीरें बताती हैं किस्मत, जानें क्या कहती है आपकी भाग्य रेखा
हस्तरेखा (Hast Rekha) में भाग्य रेखा महत्वपूर्ण मानी जाती है. जिससे व्यक्ति के व्यापार, नौकरी के साथ जीवन की सफलताओं एवं असफलताओं के बारे में जाना जा सकता है. कलाई के बीच से शुरू होकर ऊपर की ओर जानी वाली रेखा को भाग्य रेखा कहा जाता है. ये रेखा अनामिका के नीचे खत्म हो जाती है.
हस्त रेखा विज्ञान (Palmistry Lines or Palm Reading Science): ज्योतिष का हस्तरेखा से बहुत गहरा संबंध होता है. हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) के अनुसार हाथ की लकीरों से व्यक्ति के भाग्य से जुड़ी बहुत सी बातों को जाना जा सकता है. हथेलियों के पर्वत व्यक्ति की मनोदशा की स्थिति बताते हैं. वहीं, रेखाओं से व्यक्ति के भविष्य का पता चलता है.
हस्तरेखा (Hast Rekha) में भाग्य रेखा महत्वपूर्ण मानी जाती है. जिससे व्यक्ति के व्यापार, नौकरी के साथ जीवन की सफलताओं एवं असफलताओं के बारे में जाना जा सकता है. कलाई के बीच से शुरू होकर ऊपर की ओर जानी वाली रेखा को भाग्य रेखा कहा जाता है. ये रेखा अनामिका के नीचे खत्म हो जाती है. कई लोगों के हाथ में भाग्य रेखा बेहद मज़बूत होती है और एक दम ऊपर यानी अनामिका तक पहुंचती है.
हाथ में स्पष्ट दिखने वाली ये रेखा बिना टूटी हुई हो तो सबसे उत्तम भाग्य रेखा मानी जाती है. ऐसी रेखा वाले व्यक्ति का भाग्य बहुत उज्ज्वल होता है. साथ ही स्पष्ट एवं गहरी भाग्य रेखा वाले व्यक्तियों को बहुत कम परिश्रम में ज्यादा सफलता हासिल होती है. सांसारिक सुख के साथ काम का दोगुना फल प्राप्त होता है.
हस्तशास्त्र के अनुसार यदि भाग्य रेखा तर्जनी अंगुली की ओर मुड़ जाती है, तो कहा जाता है कि ऐसे व्यक्ति को उच्च पद एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होती है. नौकरी में सफलता प्राप्त होने के साथ समाज में सम्मान भी मिलता है. ऐसी भाग्य रेखा वाले व्यक्ति पूजा-पाठ और आध्यात्म में रुचि रखने वाले होते हैं.
यदि भाग्य रेखा हथेली में मस्तिष्क रेखा से निकलकर शनि पर्वत तक पहुंचती ही है ऐसे व्यक्ति परिश्रम, अपनी मेहनत और योग्यता के बल पर आगे बढ़ते हैं. यदि हथेली में भाग्य रेखा स्पष्ट होने के साथ शनि पर्वत तक हो और जीवन रेखा भी घुमावदार हो तो ऐसे व्यक्ति के पास धन की कभी कमी नहीं रहती. ऐसी रेखाओं वाला व्यक्ति यश से परिपूर्ण जीवन व्यतीत करता है.
सम्पूर्ण जन्म कुंडली विश्लेषण हेतु आप सम्पर्क कर सकते हो *"कुंडली परामर्श के लिए संपर्क करें:-* जन्म कुंडली देखने और समाधान बताने की
दक्षिणा - 251 मात्र .
पेटियम : -- 9958417249
विशेष
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें राजगुरु जी
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment