क्या प्रोफेशनल एजुकेशन ले जिसमे कैरियर बने जाने अपने जन्म कुंडली से ...
उच्च स्तर के प्रोफेशनली कोर्स अच्छा कैरियर रहे ,कैरियर उचाईयों को छुए इसी कारण हम प्रोफ़ेशनली कोर्स करते है या अपने बच्चों को कराते है।
प्रोफेशनली कोई भी कोर्स करने से पहले यह यदि पता चल जाये कि इस क्षेत्र में कैरियर है जातक/जातिका का या नही तो इससे अच्छी बात कोई ओर हो ही नही सकती वरना यदि जो कोर्स अच्छे कैरियर बनाने के लिए किया जा रहा है
यदि उस क्षेत्र में सफलता के ग्रह योग न होकर दूसरे क्षेत्र में हो तब कोई फायदा नही, जैसे कोर्स किया इंजीनियर का लेकिन सफलता है मेडिकल क्षेत्र में या टीचिंग में।
तब ऐसी स्थिति में जिस क्षेत्र में सफलता के योग हो उसी क्षेत्र का चुनाव शिक्षा के लिए करने पर कैरियर में शिक्षा काम आती है।
कुंडली का 5 वा भाव शिक्षा (कैरियर एजुकेशन/प्रोफेशनल एजुकेशन) का है तो दसवाँ भाव कैरियर के है।
जब 5 वे भाव और भावेश और दसवे भाव या दसवे भाव के स्वामी के बीच संबंध हो तब तो जो भी प्रोफेशनली एजुकेशन कैरियर बनाने के लिए व्यक्ति लेगा उसमे सफलता मिल जाती है
और जो अच्छे कैरियर के लिए प्रोफेसनली कोर्स किया गया है वह काम आता है। इसके अतिरिक जब 5 वे भाव और दसवे भाव की स्थिति अच्छी को और जो ग्रह दसवे भाव को प्रभावित कर रहे हैं
वही ग्रह पाचवे भाव को प्रभावित करे तब जो भी कोर्स किया गया होता है उसी क्षेत्र में कैरियर रहेगा क्योंकि शिक्षा/प्रोफेशनली कोर्स भाव (5वे भाव) का सबंध कैरियर/रोजगार(10वे भाव) से जुड़ गया है।
इस तरह यदि जिस क्षेत्र में कैरियर और रोजगार सफलता है उसी क्षेत्र से संबंधित प्रोफेशनली कोर्स किया जाए तब ऐसा प्रोफेशनली कोर्स कैरियर निर्माण में काम आता है।
जबकी ऐसा कोई एजुकेशन कोर्स प्रोफेसन के लिए कर लिया जाए जिस क्षेत्र में ग्रह कैरियर न बना रहे हो और किसी दूसरे क्षेत्र में कैरियर दिखता हो तब ऐसी स्थिति में आगे चलकर कैरियर में सफलता नही मिल पाती और जो कोर्स किया होता है
उसका बजी कोई लाभ नही मिलता है।अब कब जो कैरियर बनाने के लिए प्रोफेशनली कोर्स किया जा रहा है उस क्षेत्र में कैरियर होगा या नही और कितना अच्छा है?
इस तरह सही कैरियर कोर्स करने पर जिस क्षेत्र में सफ़लता है उस क्षेत्र से सम्बंधित ही प्रोफेसनली कोर्स करने पर एजुकेशन कैरियर में उचाईयों देकर अच्छी सफलता देगा, इस कारण सही शिक्षा चुनाव ही अच्छा कैरियर सफलता देगा।
और अधिक जानकारी जन्मकुंडली से जुड़ा हुआ परामर्श सलाह उपाय विधि प्रयोग एवं कुंडली बनवाने के लिए संपर्क करें ...
जन्म कुंडली देखने और समाधान बताने की
दक्षिणा - 201 मात्र .
Pytam नम्बर - 9958417249
विशेष
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
राजगुरु जी
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 09958417249
No comments:
Post a Comment