ऋणहर्ता श्री गणपति मंत्र विधि
आज कल हर व्यक्ति अपनी इच्छा को पूर्ण करने के लिए ऋण के दलदल में फंस जाता हैं ! और फिर इस दलदल से बाहर निकलना जातक को बहुत भारी पड़ जाता हैं ! जातकों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए हम आपको यंहा ऋण मुक्ति श्री गणपति मंत्र विधि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं !
विधि के लिए साधक को दीपावली या माह में मंगलवार के दिन आने वाली चतुर्थी के दिन करना चाहिए ! इसमें साधक को पहले पूर्व मुखी होकर लाल आशन पर बैठकर अपने सामने चोकी रखकर उस पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें ! उसके बाद षोड़शोपचार पूजन करें ! उसके बाद श्री गणपति को सिंदूर व् दूर्वा अर्पित करें और घी का दीपक और धूपबत्ती जलाये !
फिर नीचे दिए गये की रुद्राक्ष की माला या मूंगे की माला से 10,000 बार जाप करें ! उसके बाद भगवान श्री गणेश जी 21 लड्डुओं का भोग लगाकर और उसके पश्चात 108 बार वापस से मंत्र का जाप करें ! फिर नीचे बताई गई सामग्री से हवन करें !
ऋणहर्ता श्री गणपति मंत्र
“ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं चिरचिर गणपतिवर वर देयं मम वाँछितार्थ कुरु कुरु स्वाहा ।”
हवन सामग्री में केवल पलाश की समिधा, गूगल, 101 रक्त करबीर पुष्प एवं 101 लड्डू का चूरमा को लेकर इन तीनों वस्तुए एकत्रित करके मिला लें ! फिर की 108 बार आहुति दें ! पूर्णाहुति सुपारी से देना शुभ होगा ! इसके पश्चात श्री गणेश सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए
और ज्यादा जानकारी समाधान और उपाय या रत्न या किसी भी प्रकार की विधि या मंत्र प्राप्ति के लिए संपर्क करें और समाधान प्राप्त करें
चेतावनी -
सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।
बिना गुरू साधना करना अपने विनाश को न्यौता देना है बिना गुरु आज्ञा साधना करने पर साधक पागल हो जाता है या म्रत्यु को प्राप्त करता है इसलिये कोई भी साधना बिना गुरु आज्ञा ना करेँ ।
विशेष -
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
महायोगी राजगुरु जी 《 अघोरी रामजी 》
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
.
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
08601454449
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
No comments:
Post a Comment