Monday, February 25, 2019

भगवान शिव- सिद्ध तांत्रिक यंत्र ! हर प्रकार के कार्य सिद्ध करने का अचूक उपाय ...






भगवान शिव- सिद्ध तांत्रिक यंत्र ! हर प्रकार के कार्य सिद्ध करने का अचूक उपाय ...


भगवान शिव का यह तांत्रिक यंत्र स्वयं में असीमित शक्तियां रखता है.. हमारे शास्त्रों में यंत्र द्वारा पूजा का विशेष महत्व माना जाता है. भगवान शिव के इस तांत्रिक यंत्र द्वारा उनकी आराधना करने से जातक के हर प्रकार के कार्य सिद्ध होने लगते है, 

चाहे वह कार्य मनोकामना पूर्ति हेतु हो या फिर कष्ट निवारण हेतु | बाबा भोलेनाथ के इस तांत्रिक यंत्र का चमत्कार आप स्वयं महसूस कर सकते है।

यंत्र पूजा विधि : –
भगवान शिव के इस तांत्रिक यंत्र/Shiv Tantrik Yantra को आप ताम्रपत्र पर खुदवा या भोजपत्र पर बना सकते है | भोजपत्र पर इस यन्त्र को बनाने के लिए अष्टगंधा की स्याही का ही प्रयोग करें |

सुबह-सुबह प्रातः काल स्नान आदि से निवृत होकर सफ़ेद कपड़े धारण करें | अब पूर्व दिशा की तरफ एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान भोलेनाथ की फोटो या मूर्ती की स्थापना करें | 

अब शिव तांत्रिक यंत्र को चौकी पर रखे | घी का दीपक व धुप आदि लगाये | अब इस मंत्र को पढ़ते हुए भगवान भोलेनाथ की फोटो और यंत्र पर पुष्प अर्पित करें | मंत्र इस प्रकार है :

कर्पूर गौरं करुणावतारं, संसार सारं भुजगेन्द्र हारम्।
सदा वसन्तं हृदयारबिन्दे, भवं भवानि सहितं नमामि॥

अब भगवान शिव के तांत्रिक यंत्र को अक्षत(चावल), सफ़ेद आक के पुष्प और फल व मिठाई आदि अर्पित करें | एक लौटे में जल भरकर रखे | अब जल के कुछ छींटे यंत्र पर लगाये |

इसके उपरांत आप भगवान शिव का स्मरण करते हुए शिव चालीसा का पाठ करें | पाठ समाप्त होने पर – ” ॐ नमः शिवाय ” मंत्र की 3 माला का जप करें | मंत्र जप में जल्दी न करें | 

सहजता के साथ व लयबद्धता के साथ मंत्र जप करें | अंत में भगवान शिव की आरती करें और प्रणाम करते हुए आसन से खड़े हो जाये | अब अपने माता-पिता से आशीर्वाद ग्रहण करें |

शिव तांत्रिक यंत्र को सिद्ध करने की विधि : –
कोई भी यंत्र हो वह पूर्ण रूप से अपना प्रभाव तभी दिखाता है जब उसे विधिवत सिद्ध किया जाये | भगवान शिव के इस तांत्रिक यंत्र को भी सिद्ध करने के उपरांत ही पूजा स्थल पर स्थापित किया जाना चाहिए |

शिव तांत्रिक यंत्र को इस प्रकार से सिद्ध करें :
उपरोक्त यंत्र पूजा विधि के अनुसार ही यंत्र पूजा करें.  यंत्र पूजा से पहले यंत्र को पंचामृत(दूध ,दही,घी,शहद और गंगाजल के मिश्रण) से स्नान कराये 

फिर गंगाजल से स्नान कराये . इसके बाद ऊपर दी गयी विधि अनुसार ही यंत्र पूजा करें | यन्त्र पूजा के पश्चात् हाथ में  जल लेकर संकल्प ले। तत्पश्चात  – ‘ॐ नमः शिवाय ‘ मंत्र के 5000 जप करें .

सम्बंधित जानकारियाँ :-

सिद्ध हनुमान यंत्र

भैरव तांत्रिक यंत्र

सिद्ध बगलामुखी यंत्र

मंत्र जप के पश्चात् हवन करें | हवन में अधिक से अधिक आहुतियाँ ॐ नमः शिवाय मंत्र की दे.  हवन सम्पूर्ण होने के उपरांत यन्त्र को हवन के ऊपर से 21 बार घुमाए और मन ही मन भगवान शिव का ध्यान करें.  हवन की विभूति से यंत्र को तिलक करें ..

अब इस सिद्ध तांत्रिक यंत्र को अपने पूजा स्थल पर स्थापित करें | यदि किसी कारणवश आप इस यन्त्र को स्वयं सिद्ध नहीं कर सकते तो आप अल्टीमेट ज्ञान संस्थान द्वारा सिद्ध शिव 

तांत्रिक यंत्र - प्राप्त करने के लिए हमसे संपर्क कर सकते है. 

और विशेष जानकारी समाधान विधि प्रयोग या कुंडली का पूर्ण विश्लेषण के लिए संपर्क करें या तंत्र मंत्र के लिए संपर्क करें ..

और भी बहुत सारे प्रयोग विधि है हमारे ज्योतिष शास्त्र में आप भी कुछ करना चाहते हैं कुछ पाना चाहते हैं या किसी भी प्रकार से लव मैरिज अरेंज मैरिज कोर्ट मैरिज संबंधित समस्याओं का समाधान चाहते हैं तो संपर्क करें और समाधान प्राप्त करें ...

और जादा जानकारी और समाधान और उपाय या रत्न विश्लेषण समाधान प्राप्त के लिए सम्पर्क करे।

 जन्म  कुंडली  देखने और समाधान बताने  की 

दक्षिणा  -  201  मात्र .

विशेष

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें.

महायोगी  राजगुरु जी  《  अघोरी  रामजी  》

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249


No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...