Sunday, February 10, 2019

टोना टोटका और तांत्रिक आक्रमण




टोना टोटका और तांत्रिक आक्रमण

येह सच है कि इस तरह के आक्रमण कोई करीबी सदस्य या घर में आने जाने वाला कोई ऐसा व्यक्ति ही कर सकता है जो बिना रोक टोक घर में आ जा सके |

 अधिकतर मामले ऐसे ही होते हैं जब कोई अपना ही किसी निजी स्वार्थ के लिए काले जादू या टोने टोटके का प्रयोग करता है | 

यहाँ पर यह जानना आवश्यक है कि वह व्यक्ति कौन है और आपकी क्या चीज ऐसी है जो कि शरीर पर आप पहनते थे और अब आपके पास नहीं है | जूता, चप्पल, कपडा या कुछ और, कुछ भी हो सकता है | अब कोई मदद करे इससे पहले देखिये कि काले जादू, तांत्रिक आक्रमण की तीव्रता क्या है | 

यदि कम है तो इलाज हो सकता है और यदि अधिक है और समय भी बहुत हो गया है तो बेहद मुश्किल | जो भी मदद करेगा वह भी चपेटे में आ जायेगा | यह सर्वविदित है |

क्या लक्षण हैं

आपको काले जादू से ग्रस्त व्यक्ति के पास बैठने से ही डर लगने लगेगा | यदि तीव्रता कम है तो स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है या कोई गंभीर बीमारी लग जाती है और टेस्ट में कुछ भी नहीं आता | 

मेडिकल विज्ञान असहाय सा मालूम होता है | कल्पना कीजिये कि किसी ठीक ठाक व्यक्ति को यदि heavy dose  दे दी जाए तो उस पर क्या असर पड़ेगा | लेकिन जिस के शरीर पर किसी बुरी आत्मा का प्रकोप है उसे इन दवाइयों का असर उस समय बिलकुल नहीं होता | असर होता है तब जब बुरी आत्मा कुछ समय के लिए ग्रस्त व्यक्ति के शरीर से बाहर आती है |

 इस विषय में यदि मेडिकल कुछ न कर पाए तो यह मान लेना चाहिए कि कुछ न कुछ supernatural है | कुछ भी सामान्य नहीं लगता है | आवाज बदल जाए तो वह काले जादू का चरम होता है | कम से कम विज्ञान के पास तो इसका कोई जवाब नहीं है |

बचाव या कोई उपाय

सबसे आसान उपाय है कि पता लगाइए कि कौन व्यक्ति इस के लिए उत्तरदायी है | यदि आप उस व्यक्ति को खोज पायें तो सबसे आसान ये है कि वही व्यक्ति इस मुश्किल से निकलने में आपकी सबसे अधिक सहायता कर सकता है | आसान तो नहीं है परंतु सच यही है |

पता लगाइए कि काला जादू किया गया है या किसी बुरी आत्मा ने व्यक्ति के शरीर में प्रवेश किया है | जन्मकुंडली से केवल यह पता चल सकता है कि भूत प्रेत से या जादू टोने से आपको जीवन में कब और कितने समय तक जूझना पड़ सकता है | 

आप बच पाएंगे या नहीं यह भी पता लगाया जा सकता है परंतु दुर्भाग्य से ज्योतिष भी एक हद तक ही आपकी मदद कर पायेगा |

तो क्या किया जाये | कुछ भी करें परंतु उम्मीद मत छोडें | मनोबल को बढाकर और उस मूल कारण या स्त्रोत तक पहुंचकर बहुत कुछ किया जा सकता है | यही सबसे छोटा रास्ता है और कारगर भी |

मेरी दृष्टि में तो एहतियात ही सबसे बड़ा उपाय है | काले जादू से बचा जा सकता है यदि आपको पहले से मालूम हो कि यह आक्रमण आप पर हो सकता है परंतु अभी हुआ नहीं है तो इससे बचा जा सकता है | 

गोमेद और फिरोजा दोनों ही शत्रुओं से बचाव करने में सक्षम हैं | यदि

कोई आप पर इस तरह का आक्रमण करने की कोशिश भी करेगा तो पकड़ा जाएगा |

रुद्राक्ष भी मददगार सिद्ध हो सकता है यदि आपने पहले से पहन रखा है |

सबसे बड़ा उपाय है आप अपना मनोबल बढाइये | मनोबल बढ़ाने के लिए नीचे मन्त्र दिया जा रहा है | अधिक से अधिक प्रयोग कीजिये

ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः

अब जब आपको लगे कि आपका मनोबल बढ़ गया है और आप किसी भी समस्या के आने पर अब पहले की तरह हताश नहीं होते अपितु साहस में भी वृद्धि हुई है तो शक्ति प्रयोग कीजिये |

शक्ति प्रयोग एक ऐसा माध्यम है जिसके बल पर आप अपने शत्रु पर विजय प्राप्त ही नहीं करेंगे अपितु उसका सच समाज के सामने ला सकते हैं | शक्ति प्रयोग में आपको केवल मनोबल की आवश्यकता रहती है |

 गूढ़ विद्या है जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता | केवल वही व्यक्ति शक्ति प्रयोग करे जो असहाय है, दुर्बल है और सबसे बढ़कर सच की राह पर है

चेतावनी - 

सिद्ध गुरु कि देखरेख मे साधना समपन्न करेँ , सिद्ध गुरु से दिक्षा , आज्ञा , सिद्ध यंत्र , सिद्ध माला , सिद्ध सामग्री लेकर हि गुरू के मार्ग दरशन मेँ साधना समपन्न करेँ ।

 बिना गुरू साधना करना अपने विनाश को न्यौता देना है बिना गुरु आज्ञा साधना करने पर साधक पागल हो जाता है या म्रत्यु को प्राप्त करता है इसलिये कोई भी साधना बिना गुरु आज्ञा ना करेँ ।

विशेष -

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                    08601454449

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249



No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...