Monday, May 4, 2015

धूमावती साधना

धूमावती साधना









धूमावती साधना समस्त प्रकार की तन्त्र बाधाओं की रामबाण काट है.
यह साधना ३ अप्रेल अमावस्य की रात्रि में की जा सकती है.
दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए काले रंग के वस्त्र पहनकर जाप करें. जाप रात्रि ९ से ४ के बीच करें
जाप के पहले तथा बाद मे गुरु मन्त्र की १ माला जाप करें
॥ ऊं परम तत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नमः ॥
जाप से पहले हाथ में जल लेकर माता से अपनी समस्या के समाधान की प्रार्थना करें.
अपने सामने एक सूखा नारियल रखें.
उसपर हनुमान जी को चढने वाला सिन्दूर चढायें.
काले रंग का धागा अपनी कमर पर तीन लपेट लगाकर बान्धें.
अब रुद्राक्ष की माला से १०८ माला निम्नलिखित मन्त्र का जाप करें
॥ धूं धूं धूमावती ठः ठः ॥
जाप के बाद काले धागे को कैंची से काट्कर सूखे सिंदूर चढे नारियल के साथ रख लें.
आग जलाकर १०८ बार काली मिर्च में सिन्दूर तथा सरसों का तेल मिलाकर निम्न मन्त्र से आहुति देकर हवन करें :-
॥ धूं धूं धूमावती ठः ठः स्वाहा॥
इसके बाद नारियल पर धागे को लपेट दें. इसे अब तीन बार सिर से पांव तक तथा पांव से सिर तक छुवा लें तथा प्रार्थना करें कि मेरे समस्त बाधाओं का माता धूमावती निवारण करें.
अब इस नारियल को धागे सहित आग में डाल दें. हाथ जोडकर समस्त अपराधों के लिये क्षमा मांगें.
अंत में एक पानी वाला नारियल फ़ोडकर उसका पानी हवन में डाल दें, इस नारियल को बाहर फ़ेंक दें इसे खायें नही.
अब नहा लें तथा जगह हो तो जाप वाली जगह पर ही सो जायें.
आग ठंडि होने के बाद अगले दिन राख को नदी या तालाब में विसर्जित करें
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
08467905069
E - mail-- aghoriramji@gmail.com

No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...