Tuesday, January 5, 2021

बगलामुखी हवन


 



बगलामुखी हवन


१) वशीकरण : मधु, घी और शर्करा मिश्रित तिल

से किया जाने वाला हवन (होम) मनुष्यों को

वश में करने वाला माना गया है। यह हवन

आकर्षण बढ़ाता है।


२) विद्वेषण : तेल से सिक्त नीम के पत्तों से

किया जाने वाला हवन विद्वेष दूर करता है।


३) शत्रु नाश : रात्रि में श्मशान की अग्नि में

कोयले, घर के धूम, राई और माहिष गुग्गल के होम

से शत्रु का शमन होता है।


४) उच्चाटन : गिद्ध तथा कौए के पंख, कड़वे तेल,

बहेड़े, घर के धूम और चिता की अग्नि से होम करने

से साधक के शत्रुओं को उच्चाटन लग जाता है।


५) रोग नाश : दूब, गुरुच और लावा को मधु, घी

और शक्कर के साथ मिलाकर होम करने पर साधक

सभी रोगों को मात्र देखकर दूर कर देता है।


६ ) मनोकामना पूर्ति : कामनाओं की सिद्धि

के लिए पर्वत पर, महावन में, नदी के तट पर या

शिवालय में एक लाख जप करें।


७) विष नाश / स्तम्भन :


एक रंग की गाय के दूध में मधु और शक्कर मिलाकर

उसे तीन सौ मंत्रांे से अभिमंत्रित करके पीने से

सभी विषों की शक्ति समाप्त हो जाती है

और साधक शत्रुओं की शक्ति तथा बुद्धि का

स्तम्भन करने में सक्षम होता है।


अन्य किसी जानकारी , समस्या समाधान और

 विश्लेषण हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।


किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :


मोबाइल नं. : - 09958417249


व्हाट्सप्प न०;- 9958417249


No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...