💕 हथेली से जाने कि लव मैरिज होगी या नहीं.
बहुत से सम्मानित सज्जनों के पास जन्म सम्बधित डिटेल न होने के कारण जन्म कुंडली उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि वे अपना भविष्य नहीं जान सकते। हस्तरेखाओं से भी आसानी से जीवन में हर क्षेत्र में होने वाली घटनाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है। ज्यादातर मामलों में यह जन्म कुंडली की तुलना में अधिक सटीक होता है।
💝 आमतौर पर यह माना जाता है कि सबसे छोटी अंगुली के नीचे प्रेम या विवाह की रेखाएं होती हैं। जनमानस में यह भ्रम फैला दिया गया है कि यहां जितनी रेखाएँ होंगी, उतनी संख्या में विवाह होते हैं।
लेकिन अनुभव में मैंने देखा है कि इन रेखाओं का विवाह से कोई संबंध नहीं है। जिन लोगों की हथेली में तीन रेखाएँ हैं उनका भी एक ही विवाह होता है। दूसरी बात यह भी है कि यदि इतनी आसानी से रेखाओं से संकेत मिलते तो, हर कोई ज्योतिषी बन जाता।
हस्तरेखा या ज्योतिष में कोई भी योग हार्ड एण्ड फास्ट नहीं होता है। केवल संकेत मिलते हैं और उन्ही के आधार पर हमें अपनी धारणा बनानी होती है। और यह कतई आसान नहीं है और लम्बे अनुभव से आता है।
💟 प्रेम विवाह की रेखाएँ बृहस्पति और मंगल के स्थान पर होती हैं। जब इन रेखाओं का परस्पर योग बने, तो उस उम्र में व्यक्ति प्रेम संबंध बनाने की शुरुआत करता है। ये रेखाएँ जितनी दीर्घ होंगी, प्रेम संबंध उतना ही लम्बे समय तक चलता है।
जब ये रेखाएँ सुंदर और स्पष्ट आकर में जहाँ परस्पर मिलें, उसी उम्र विशेष में जातक का प्रेम विवाह होता है। यदि ये रेखाएँ एक दूसरे से दूर रहकर ही रुक जाती हैं तो प्रेम तो होगा लेकिन यह प्रेम विवाह में कन्वर्ट नहीं होगा।
इस स्थिति में अरैन्जड मैरिज कहना चाहिए। इसका अर्थ है कि जिससे प्रेम किया है उससे विवाह नहीं होगा। जब ये रेखाएँ एक दूसरे को काट कर आगे बढ़ रही हों तो भी प्रेम विवाह होता है।
जब ये रेखाएँ कटी-फटी स्थिति में एक-दूसरे से मिल रही हों तो प्रेम विवाह तो होगा लेकिन शीघ्र ही दोनों प्रेमियों में मतभेद हो जाएगा और दोनों अलग हो जायेंगे।
ॐ卐ॐ卐ॐ
सभी का भविष्य मंगलमय हो।
ॐ卐ॐ
ध्यान रखें तांत्रिक उपाय करते समय किसी विशेषज्ञ ज्योतिषी का परामर्श अवश्य लें।
सम्पूर्ण जन्म कुंडली विश्लेषण हेतु आप सम्पर्क कर सकते हो *"कुंडली परामर्श के लिए संपर्क करें:-* जन्म कुंडली देखने और समाधान बताने की
दक्षिणा - 251 मात्र .
पेटियम : -- 9958417249
विशेष
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें राजगुरु जी
तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान संस्थान
महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट
(रजि.)
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :
मोबाइल नं. : - 09958417249
व्हाट्सप्प न०;- 9958417249
💘 💝 💕 ❤ 💙
No comments:
Post a Comment