Sunday, January 24, 2021

अगर बिजनेस में हो रहा है नुकसान तो राशि के अनुसार जरूर करें ये छोटा सा उपाय, अगले ही दिन से दिखेगा प्रत्यक्ष असर


 



अगर बिजनेस में हो रहा है नुकसान तो राशि के अनुसार जरूर करें ये छोटा सा उपाय, अगले ही दिन से दिखेगा प्रत्यक्ष असर 


तेजी से बढ़ती तकनीकि ने नौकरी और बिजनेस दोनों में ही कॉम्पीटिशन लाकर खड़ा कर दिया है। कई बार देखा जाता है कि लोगों का बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा होता है लेकिन एकदम से पता नहीं क्या हो जाता है कि सब कुछ तहस-नहस हो जाता है।


 कई बार जलन कि भावना से लोग दूसरे के बिजनेस को बंद कराने के लिए कई ऐसे टोटके करते है जो सफल हो जाते है और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


अगर आपका बिजनेस भी ठीक नहीं चल रहा है और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। 


शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित ओम दीक्षित आपको राशि के अनुसार कुछ आसान से उपाय बताने जा रहे हे जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस को फिर से एक नई राह दे सकते हो, हो रही बिजनेस में हानि से बहुत जल्द ही उभर सकते है।


मेष- बारह गोमती चक्र लेकर उसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर दुकान या अपने ऑफिस के बाहर मुख्य दरवाजे पर लटका दें। दुकान ठीक से चलने लगेगी।


वृषभ- अगर किसी ने आपके व्यवसाय में टोटका कर दिया है तो उसे दूर करने के लिए रविवार के दिन दोपहर में पांच नींबू काटकर व्यापारिक प्रतिष्ठान में रख दें। इसके साथ एक मुट्ठी काली मिर्च और एक मुट्ठी पीली सरसों रख दें। सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।


मिथुन- इस राशि के लोग अपने व्यापार को सही करने के लिए कांसे के छोटे से बर्तन में कपड़ा बांधकर दुकान की पूर्व दिशा की ओर रख दें।


कर्क- एक एकाक्षी नारियल लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठान में पूजा स्थान पर रखें। नियमित इस नारियल को धूप-दीप दिखाएं इससे व्यापार में उन्नति होती है।


सिंह- इस राशि के लोग चांदी के बर्तन में सेंधा नमक का एक छाटा सा टुकड़ा लेकर पूजा स्थान की पूर्व दिशा में रखें।


love astrology

कन्या- इस राशि के लोग कपूर के पांच टुकड़ों को एक कटोरी में रखकर दुकान की पूर्व दिशा की ओर रखें।


तुला- इस राशि के लोग अपने ऑफिस में सफेद रंग की किसी भी भगवान की मूर्ति को पूर्व दिशा में रख दें।


वृश्चिक- इस राशि वालों को शहद की शीशी लाल कपड़े में लपेट कर घर या दुकान के दक्षिणी कोने में रखनी चाहिए।


धनु- इस राशि के लोग पीले कपड़े में कोई भी धार्मिक पुस्तक लपेट कर घर, दुकान या फैक्टरी के पूर्वी कोने में रखें।


मकर- इस राशि के लोग नारियल तेल में काले तिल एवं नारियल पर काला धागा बांध कर दोनों चीजें घर या दुकान के पूर्वी कोने में रखें।


कुंभ- नारियल के दो सूखे गोलों में अनाज भरकर एक का दान कर दें और दूसरा घर या दुकान में रखें।


मीन- इस राशि के लोग चांदी के सिक्के को लाल कपड़े में लपेटकर व्यापारिक स्थान की दक्षिण दिशा में टांग दे।


और भी अनेक प्रकार के समस्याओं में फंसे हुए हैं तो संपर्क करें और खास विधि प्रयोग करके जीवन में होने वाले हर प्रकार के समस्याओं का समाधान प्राप्त करें ...


 

और साथ में आपकी शनि की साढ़े साती की दशा , ढैया कब कब चलेगी और उनमे आपके साथ क्या क्या होगा तथा उसके उपाय भी बताते है और आपका भाग्य रतन भी.


गहराई में अपनी कुंडली की जांच कराये  या हमसे कुंडली विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त करें।


सम्पूर्ण जन्म कुंडली विश्लेषण हेतु आप सम्पर्क कर सकते हो


*"कुंडली परामर्श के लिए संपर्क करें:-*


जन्म  कुंडली  देखने और समाधान बताने  की


दक्षिणा  -  201 मात्र .


विशेष


किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें


राजगुरु जी


तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान


महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट


(रजि.)


किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :


मोबाइल नं. : - 09958417249


                     


व्हाट्सप्प न०;- 9958417249


No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...