Thursday, July 9, 2020

जानिए कैसे मिलती है भविष्य को देख पाने की शक्ति






जानिए कैसे मिलती है भविष्य को देख पाने की शक्ति


आपने देखा होगा कि कई लोग ऐसे होते हैं जिनके भीतर भांपने की शक्ति बहुत ज्यादा होती है। ऐसे व्यक्ति किसी भी खतरे या अवसर की पहचान बेहद शीघ्रता से कर लेते हैं। इन्हें बहुत पहले ही आने वाले भविष्य का अंदाज़ा हो जाता है।

 ऐसे इंसान कभी भी धोखा नहीं खाते और जो भी इन्हें धोखा देने की चेष्टा करता है, उसे बहुत नुकसान झेलना पड़ता है।



ये तो रही तथ्य की बात। अब जानते हैं कि ऐसा क्यों और कैसे होता है कि एक इंसान के भीतर भांपने की शक्ति पैदा हो जाती है। यानि ऐसी अतिंद्रिय शक्ति जिसके आधार पर वह आने वाले भविष्य का अंदाज़ा बहुत पहले से लगा लेता है।



वस्तुतः अतिंद्रिय शक्ति के लिए कुण्डली के कुछ खास भाव बेहद जिम्मेदार होते हैं। इसमें राहु व मंगल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। किंतु केवल राहु व मंगल ही नहीं वरन् इनकी कुण्डली के किन भावों में मौज़ूदगी है, ये ज्यादा महत्वपूर्ण है।



ध्यान रहे कि कुण्डली में यदि मंगल पांचवें भाव में मौज़ूद है तथा राहु लग्न में है तो ऐसा इंसान दूरद्रष्टा होता है।

 इसका अर्थ है कि ऐसे व्यक्ति को भविष्य का अंदाज़ा काफी पहले से हो जाता है और आने वाले खतरे और लाभ को भी भांप जाता है। इसके अलावा ये भी ध्यान रहे कि ऐसा व्यक्ति किसी के भी चरित्र का सटीक अनुमान लगा पाने में सक्षम होता है।

और ज्यादा जानकारी समाधान उपाय विधि प्रयोग या कुंडली का पूर्ण विश्लेषण के लिए संपर्क करें और कुंडली का पूर्ण जानकारी प्राप्त करके जीवन में अनेकों लाभ प्राप्त करें ..

 जन्म  कुंडली  देखने और समाधान बताने  की 

दक्षिणा  -  201 मात्र .

Pytam नम्बर -  9958417249

विशेष

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें

राजगुरु जी

तंत्र मंत्र यंत्र ज्योतिष विज्ञान  अनुसंधान संस्थान

महाविद्या आश्रम (राजयोग पीठ )फॉउन्डेशन ट्रस्ट

(रजि.)

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नंबर पर फ़ोन करें :

मोबाइल नं. : - 09958417249

                     

व्हाट्सप्प न०;- 9958417249


No comments:

Post a Comment

महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि

  ।। महा प्रचंड काल भैरव साधना विधि ।। इस साधना से पूर्व गुरु दिक्षा, शरीर कीलन और आसन जाप अवश्य जपे और किसी भी हालत में जप पूर्ण होने से पह...